Star Khabre, Faridabad; 08th August : लीव फॉर नेशन गौ रक्षक संगठन द्वारा राजस्थान के जयपुर में हिंगोनिया सरकारी गौशाला में करोड़ों का घोटाला व 500 गायों की मृत्यु हो जाने के विरोध में बी.के. चौक से नीलम चौक तक विरोध मार्च निकाला। संगठन के संयोजक अनिल कौशिक, एन.आई.टी. अध्यक्ष अतुल वशिष्ट एवं पदाधिकारियों ने सरकार से घोटाले व गायों की मृत्यु को लेकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की। अनिल कौशिक ने कहा कि गाय हमारी माता है एवं गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाना चाहिए। विरोध मार्च में मुख्य रूप से सुनील मुदगिल, अजय सिंह एडवोकेट, अंबिका शर्मा, राजबाला शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा (बबली), हरीश शर्मा, राकेश शर्मा, बी.डी. कौशिक, पुनीत खट्टर, पी. सी. गौड, रविन्द्र पाल, सोमबीर सैन, सोनू गुप्ता, सोनू गजनी, सोरभ धींगड़ा, सी.बी. वशिष्ट, मनोज चौहान, सुनील कौशिक, निहार कौशिक, जीतू जांगड़ा, भारत शर्मा, अमन यादव, विजय कुमार, राकेश देशवाल आदि लोग मौजूद थे।