Star Khabre, Faridabad; 17th November : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 500 व 1000 के नोटो को बंद करने के आदेश के बाद बैंक कर्मियों ने जो मेहनत से कार्य किया है वाकई में वह तारीफे काबिल है। एसजीएम नगर स्थित पटेल चौक पर सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के मैनेजर अनिल जैन स्वयं जनता के फार्मो को भरते हैं एवं उन्हें पैसे दिलवा रहे हैं एवं उनकी हर समस्या का समाधान वह बैंक कर्मियों के साथ कर रहे है। श्री जैन का कहना है कि अभी यह समस्या बनी हुई है परंतु कुछ ही दिनों में यह समस्या पूरी तरह से समाप्त हो जायेगी इसके लिए बस केवल संयम बरतने की जरूरत है। अनिल जैन ने कहाकि हमारे बैंक का पूरा स्टाफ जनता की हर समस्या का समाधान कर रहा है क्योकि यह क्षेत्र ज्यादातर गरीब तबके के लोग है जो कि कम पढे लिखे है इसीलिए उनके फार्म भी बैंक कर्मी ही भरते है।
जैन ने कहा कि बैकों को इस निर्णय से काफी लाभ मिलेगा और सरकार के राजस्व में भी बढौतरी होगी। उन्होंने कहा कि इस तरह का निर्णय लेकर देश के प्रधानमंत्री ने जहा काला धन वालों की पोल खोल कर रख दी वही भ्रष्टाचार व रिश्वतखोरी पर भी इस निर्णय से अंकुश लगेगा। श्री जैन ने जनता से अपील की है कि आपका पैसा आपको मिलेगा इसीलिए घबराने की जरूरत नहीं है आप समय पर आये और अपना लिखा पढी का काम करे आपको अवश्य ही बैंक द्वारा पूरा सहयोग दिया जायेगा। श्री जैन ने बैंको की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों का भी आभार जताया जो कि जनता को संभालने में पूरा पूरा सहयोग कर रहे हैं।