Star khabre, Entertainment; 26th October : सलमान खान का शो बिग बॉस एक समय में टीवी के टॉप शो की लिस्ट में शामिल था। आज इस शो की टीआरपी इतनी गिर गई है कि ऑडियंस इसे बोरिंग का टैग दे रहे हैं। बिग बॉस सीजन 18 लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में असफल साबित हो रहा है। शो की तीन हफ्ते पूरे हो गए हैं। कहीं अविनाश घरवालों को टॉर्चर करते नजर आ रहे हैं तो कहीं घर में एक ही मुद्दे को बहुत लंबा खींचा जा है। ये सब ड्रामा ऑडियंस को रास नहीं आ रहा है। आइए आपको भी बताते हैं शो की टीआरपी गिरने के पांच मुख्य कारण क्या-क्या हैं।
राशन का मुद्दा
सीजन 18 में राशन के मुद्दे को कुछ ज्यादा लंबा खींच दिया है। तीन हफ्ते में बस राशन टास्क और राशन पाने के लिए जंग ही देखने को मिल रही है। वहीं घर में सदस्यों के बीच लड़ाई भी इसी मुद्दे को लेकर होती है। सिर्फ राशन के अलावा घर में कोई नई एक्टिविटी देखने को नहीं मिल पा रही है। इससे ऑडियंस को कुछ नयापन देखने को नहीं मिल रहा है।
कंटेस्टेंट्स की फेक पर्सनैलिटी
इस बार शो में एक से बढ़कर एक टीवी स्टार्स आए हैं। लेकिन किसी की भी पर्सनैलिटी निखर कर सामने नहीं आ पा रही है। इसी कारण से ऑडियंस को घर के सदस्य फेक लग रहे हैं। शो में एक-दो को छोड़ बाकी सब रियल दिख ही नहीं रहे हैं। वहीं दर्शक इससे फ्रस्टेड हो गए हैं।
घिसे-पिटे मुद्दों पर बहस
शो में कुछ नया नहीं दिख रहा है। घरवाले अगर आपस में लड़ भी रहे हैं तो उनके मुद्दे काफी बोरिंग होते हैं। ऐसा लग रहा है कि शो में दिखने के लिए बिना मतलब के मुद्दे जानबूझकर उठाए जा रहे हैं। सलमान खान के शो का क्रेज पहले सीजन के मुकाबले कम होता दिखाई दे रहा है।
सलमान खान का क्रेज हुआ कम
बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सलमान खान पर भी खतरा मंडरा रहा है। लगातार धमकियां मिलने के बाद भी वह ‘वीकेंड का वार’ में दिखाई दे रहे हैं। वहीं पिछले हफ्ते दोस्त के जाने का गम सलमान के चेहरे पर साफ नजर आया। इस दौरान सलमान ज्यादा एक्टिव भी नहीं लगे और फैंस भी ‘भाईजान’ के इस रूप से परेशान हो गए।
टास्क की कमी
घर में टास्क भी नहीं देखने को मिल रहे हैं। तीन हफ्तों में अभी तक कोई धांसू टास्क देखने को मिला ही नहीं है। वहीं सलमान खान का ये शो अपने नए टास्क को लेकर चर्चाओं में बना रहता है, अगर शो में टास्क ही नहीं देखने को मिलेंगे तो ऑडियंस का बोर होना जायज है।
News Source : E24