Star khabre, Faridabad; 10th April : हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में हरियाणा को ड्रग फ्री बनाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी संदेश के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों को कवर करते हुए साइक्लोथॉन यात्रा आज वीरवार को फरीदाबाद जिला की सीमा के गांव सीकरी से फरीदाबाद जिला में प्रवेश कर गई। जिला वासियों ने साइक्लोथॉन का फूल वर्षा व मालाओं से भव्य स्वागत किया। जिला फरीदाबाद की सीमा में प्रवेश करने पर साइकिल यात्रा का जिला के प्रबुद्धजनों, जिला वासियों व जिला प्रशासन की ओर से गरिमामयी ढंग से भव्य स्वागत किया गया। साइक्लोथॉन आगमन पर जिलावासी जोश, उत्साह व उमंग से लबरेज नजर आए।
गांव सिकरी से जिला सीमा में प्रवेश करते समय एडीसी साहिल गुप्ता, डीसीपी ट्रैफिक जसलीन कौर, भाजपा जिला अध्यक्ष सोहनपाल छोकर, जिला परीक्षा चेयरमैन विजय लोहिया ने साइक्लोथॉन का स्वागत किया। साथ ही, लोटे में नमक डालकर नशे से दूर रहने की शपथ ली। इस मौके पर जिला के अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों और युवाओं ने साइकिलिस्टों का फूलों से स्वागत करते हुए गर्मजोशी से अभिनंदन किया और हरियाणा को नशामुक्त बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया। साइक्लोथॉन को लेकर जिला के नागरिकों में अपार उत्साह और जोश देखा गया। उन्होंने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाकर साइकिलिस्टों में नई ऊर्जा का संचार किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने आम जनता को ‘ड्रग फ्री हरियाणा’ का संदेश दिया और उन्हें जागरूक किया। जिला के विभिन्न गांवों और शहरी क्षेत्रों में प्रवेश करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों ने साइक्लोथॉन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का जोरदार अभिनंदन किया और हरियाणा सरकार की इस ‘नायब’ सामाजिक पहल को समाज के उत्थान और कल्याण के साथ-साथ सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण बताया। गांव सिकरी में स्वागत के बाद साइक्लोथॉन जिला के अन्य स्थानों के लिए रवाना हुई।
युवा वर्ग नशे का त्यागकर प्रधानमंत्री के विकसित भारत विजन को करें साकार :
साइक्लोथॉन यात्रा के गांव तिगांव में प्रवेश करने पर आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री राजेश नागर ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा 5 अप्रैल को हिसार से शुरू की गई साइक्लोथॉन नशा मुक्त हरियाणा के सामाजिक संदेश के साथ पूरे प्रदेश को कवर करेगी। उन्होंने युवा शक्ति को सामाजिक कुरीतियों को जड़ से खत्म करने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार देश-प्रदेश में नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों से होकर गुजरने वाली यह साइक्लोथॉन ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश देने में अहम रहेगी। हरियाणा प्रदेश को ड्रग फ्री बनाने के लिए हर घर से हर सदस्य को आगे आकर सरकार की सकारात्मक और सार्थक पहल में आहुति डालते हुए ड्रग फ्री हरियाणा बनाना होगा। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक विशेषकर युवा वर्ग नशे का त्याग कर अपनी ऊर्जा का सकारात्मक प्रयोग भारत देश को वर्ष 2047 तक विकसित बनाने में करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को साकार करें।
देश-प्रदेश तक पहुंचा ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश :
साइक्लोथॉन के जिला में प्रवेश करते ही विधायक मूलचंद शर्मा ने साइक्लोथॉन-2.0 का हार्दिक स्वागत करते हुए जिलावासियों को जागरूकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि नशा मानवता के लिए विनाशकारी है, जिसे हमें पूरी तरह से नकारना चाहिए। हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित यह ड्रग फ्री हरियाणा यात्रा सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ एक व्यापक जन आंदोलन है, जिसमें पूरे हरियाणा के लोग नशे के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं और नशामुक्त हरियाणा बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज फरीदाबाद से ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश पूरे देश और राज्य में फैल चुका है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहकर अपने भविष्य को संवारें और अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल देश की प्रगति में करें।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी साइक्लोथॉन-2.0 को हरी झंडी दिखाकर गुरुग्राम के लिए करेंगे रवाना :
उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने बताया कि 11 अप्रैल को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी फरीदाबाद से इस साइक्लोथॉन को सेक्टर- 12 स्थित खेल परिसर से हरी झंडी दिखाकर गुरुग्राम के लिए रवाना करेंगे। यह साइकिल यात्रा सेक्टर-12 खेल परिसर से सेक्टर-15 मार्किट, बाटा चौक, अजरौंदा चौक, नीलम फ्लाईओवर से होते हुए बीके चौक, मुल्ला होटल चौक, मस्जिद चौक, सैनिक कॉलोनी रेड लाइट से गांव भाकरी, पाली, मोहब्ताबाद, धौज और खोरी जमालपुर होते हुए गुरुग्राम की ओर चली जाएगी।
साइकिल यात्रा में एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, एसडीएम फरीदाबाद शिखा, वेद प्रकाश सरपंच, तिगांव सरपंच विक्रम प्रताप नागर, अमन नागर, दयानंद नागर, सैदपुरा सरपंच अजय शर्मा, रुचिका खुल्लर, गजेश, पवन नागर, सुंदर कसाना, बीडीपीओ अजीत सिंह, तहसीलदार भूमिका लांबा सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।