जिला एनएसयूआई ने चलाई ब्राइब फ्री एडमिशन मुहिम
Shikha Raghav, Faridabad; 16th June : यदि आप कॉलेज में दाखिला लेने जा रहे हैं और यदि कोई आपसे रिश्वत मांगता है या फिर बिना कट ऑफ लिस्ट में नंबर आए एडमिशन दिलाने के नाम पर पैसे मांगे तो सावधान हो जाएं क्योंकि कॉलेज प्रशासन सिर्फ और सिर्फ मैरिट लिस्ट के आधार पर ही एडमिशन करेगा। वहीं रिश्वत लेने वालों के खिलाफ जिला एनएसयूआई ने भी ब्राइब फ्री एडमिशन मुहिम चलाई है। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष कृष्ण अत्री ने बताया कि वह इस मुहिम के तहत स्कूल से निकल कर कॉलेज में एडमिशन लेने आए छात्र-छात्राओं को ब्राइब फ्री एडमिशन के तहत जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुछ शरारती तत्व न्यू कमर्स को गलत गलत जानकारियां देकर एडमिशन कराने के नाम पर उनसे पैसे ऐंठ लेते हैं। जबकि एडमिशन हर साल सिर्फ और सिर्फ मैरिट लिस्ट के आधार पर ही होता है।
कॉलेजों में नया सत्र शुरू हो चुका है। जिले के हर कॉलेज में एडमिशन प्रकिया शुरू हो चुकी है। एडमिशन प्रकिया शुरू होते ही कॉलेजों में एक गिरोह भी सक्रिय हो गया है जो उन विद्यार्थियों की तलाश करता है, जिनके नंबर प्रतिशत तो ठीक हैं लेकिन फिर भी वह यह सोच रहे हैं कि उनका एडमिशन होगा या नहीं। ऐसे विद्यार्थियों की खोज कर उस गिरोह के सदस्य उन विद्यार्थियों को पहले और अधिक डराते हैं और उसके बाद उनसे कॉलेज प्रशासन को देने के नाम पर पैसे ऐंठते हैं। जबकि आपको बता दें कि जिस टीचर के नाम पर उक्त गिरोह के सक्रिय सदस्य विद्यार्थियों से पैसे ऐंठते हैं, उन टीचर्स को इस बात की भनक तक नहीं होती कि उनके नाम पर बाहर क्या खेल हो रहा है। हर साल होने वाले इस रिश्वत (ब्राइब) के खेल को उक्त गिरोह अंजाम देता है। इसी खेल पर नकेल कसने के लिए इस बार जिला एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष कृष्ण अत्री ने ब्राइब फ्री एडमिशन की मुहिम चलाई है। प्रत्येक कॉलेज में एनएसयूआई ने अपना हेल्प डेस्क तो लगाया ही है, जहां छात्रों को इस बारे में भी जागरूक किया जा रहा है। साथ ही अपने स्तर पर अलग-अलग टीमें बनाकर कॉलेज में एडमिशन लेने वाले छात्रों को समझाया भी जा रहा है।
जिलाध्यक्ष कृष्ण अत्री ने बताया कि वह इस बार अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं कि कॉलेजों में एडमिशन के नाम पर लूट-खसौट को रोका जा सके। इसके लिए प. जवाहर लाल नेहरू कॉलेज में कॉलेज प्रिंसिपल से भी बात की गई है, जिन्होंने पूरा सहयोग करने और आरोपियों के पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।