Star Khabre, Faridabad; 12th January : जिले में सी.एम. विण्डो पर लोगों की ओर से विभिन्न प्रकार के सरकारी कार्यों के सम्बन्ध में आने वाली शिकायतों के निवारण की समीक्षा करने के लिए नगराधीश सतबीर मान ने आज यहां लधु सचिवालय में स्थित जिला प्रशासन के कान्फ्रैंस हाल में सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अनुल जैन प्रमुख रूप से उपस्थित थी।
नगराधीश ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सी.एम. विण्डो हरियाणा सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति बिजली, पानी, सड़क, सीवरेज, पार्क, शिक्षा व सफाई जैसी अन्य सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं के अन्तर्गत सरकार की तरफ से किए गए कार्यों में रह गई कमी अथवा समस्या बारे शिकायत लगा कर शीघ्र समाधान की उम्मीद रखता है। उन्होंने कहा कि सी.एम. विण्डो सुविधा का मकसद यह भी है कि लोग प्रदेश के मुख्यमंत्री के पास जाकर शिकायत करने की बजाय जिले में ही इस सुविधा का लाभ उठाकर अपने कीमती समय व धन की भी बचत कर सकें। सभी अधिकारियों को चाहिए कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर ही सी.एम. विण्डो से सम्बन्धित शिकायतों का सही तरीके से समाधान करके शिकायतकर्ता को सूचित करें ताकि उसे पूरी राहत मिल सके।
सतबीर मान ने सभी लम्बित शिकायतों की स्थिति की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में राजस्व विभाग, पंचायती राज, जिला अग्रणी बैंक, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें), शिक्षा विभाग, बिजली वितरण निगम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, फरीदाबाद, नगर निगम, वन विभाग, जिला ग्रामीण एवं शहरी विकास अभिकरण, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा कल्याण विभाग सहित अन्य सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।