Shikha Raghav, Faridabad; 03rd January : नगर निगम वार्ड 12 से सुमन बाला का आज एक नंबर जी और एच ब्लॉक में जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर जनसमूह ने सुमन बाला का फूलो की माला से स्वागत किया और सुमन तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ है के नारे लगाये। लोगों का कहना था कि सुमन बाला दिवंगत पत्रकार सचिन खेड़ा की पत्नी है और सचिन खेड़ा एक निर्भिक और ईमानदार पत्रकार था। आज उसकी पत्नी हमसे कुछ मांगने आयी है तो हम उसे खाली हाथ नहीं जाने देंगे और उसे वोट, स्पोर्ट दोनों का पूरा पूरा आश्वासन देते है और यह चुनाव सुमन बाला नहीं बल्कि वार्ड का एक-एक महिला, पुरूष लड़ रहा है।
इस अवसर पर सुमन बाला ने कहा कि आपका प्यार और आशीर्वाद ही मेरी आधी जीत है। उन्होंने कहा कि वार्ड की बदहाली को देखते हुए ही मुझे चुनावी समर में उतारा गया है और मैं विश्वास दिलाती हूं कि अगर आपने मुझे पार्षद की ताकत दी तो आपको समस्याओं से रूबरू कभी नहीं होने दूंगी और जितनी अधिक सुविधाएं दे सकूं उसके लिए कृतसकल्प रहूंगी। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने सुमन बाला को विजयश्री का आशीर्वाद भी दिया।