Star khabre, Faridabad; 9th February : सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला में नाट्यशाला में विद्यार्थियों की हर दिन विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही हैं। इसी कड़ी में रविवार को चित्रकला और क्ले प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित किया।
पर्यटन निगम और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नाट्य कला में आयोजित जूनियर व सीनियर वर्ग की चित्रकला और क्ले प्रतियोगिताओं में सभी विद्यार्थी प्रतिभागियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। इनमें चित्रकला प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद की छात्रा कुदरत कौर ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूपानी की छात्रा दृष्टि शर्मा ने द्वितीय और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इंद्रा नगर फरीदाबाद के छात्र संभव सिंगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी स्पर्धा में सीनियर वर्ग में सेंट जॉन्स पब्लिक स्कूल सेक्टर-7 के श्रीजल ने प्रथम, मॉडर्न बी.पी. पब्लिक स्कूल फरीदाबाद के कुमार वंश ने द्वितीय तथा डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद की अंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसके अलावा क्ले प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में सेंट जॉन्स स्कूल फरीदाबाद की सान्या ने प्रथम, एवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल फरीदाबाद की अराध्या ने दूसरा और होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल फरीदाबाद की छात्रा खुशी गौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी स्पर्धा के सीनियर वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बडोली की छात्रा मीनाक्षी ने पहला, मुरारी लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल फरीदाबाद की छात्रा आकांक्षा ने दूसरा और इसी स्कूल के नासिर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सूरजकुंड मेले में विद्यार्थियों की हुई चित्रकला व क्ले प्रतियोगिता

Leave a comment
Leave a comment