Star khabre, Faridabad; 6th May : उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने बताया कि वित्त वर्ष 2025-2026 के लिए लघु सचिवालय, सेक्टर-12, फरीदाबाद में कैंटीन (15 मई 2025 से 31 मई 2026 तक) ई-नीलामी निविदाएं निम्न शर्तों के तहत आमंत्रित की जाती है:-
वित्त वर्ष 2025-26 (15 मई 2025 से 31 मई 2026 तक) के लिए लघु सचिवालय, सेक्टर-12, फरीदाबाद में कैंटीन की रिजर्व कीमत मु० 14,19,684/- रू में कोई भी इच्छुक व्यक्ति ई-नीलामी में भाग लेना चाहता है तो अंकित रिजर्व प्राइज से ऊपर निविदा लगा सकता है। कैंटीन के लिए 1,25,000/- (एक लाख पच्चीस हजार रू०) बतौर जमानत राशि ई-नीलामी के लिए डिमांड ड्राफ्ट के रूप में जिला नजारत शाखा में जमा करने होगें।
* निविदाएं भरने वाली फर्म/ठेकेदार को अपना रिहायशी प्रमाण पत्र व पैन कार्ड, जमा करने होगें।
* निविदाएं भरने वाली किसी भी फर्म/ठेकेदार के विरूद्ध कोई सरकारी राशि बकाया नहीं होनी चाहिए। (Self undertaking)
* निविदाएं भरने वाली किसी भी फर्म/ठेकेदार के खिलाफ अभियोग/विवाद किसी थाना / न्यायालय में लंबित नहीं हो। (Self undertaking)
* निविदाएं भरने वाली किसी भी फर्म/ठेकेदार हरियाणा में किसी भी विभाग द्वारा ब्लैक लिस्टिड न हो। (Self undertaking)
3. कैंटीन के लिए किराए का निर्धारण ठेका आवंटन की तिथि से बोली राशि के आधार पर लिया जाएगा।
4. उपरोक्त ई-नीलामी पंजीकरण के लिए दिनांक 07 मई 2025 से (https://eauction.gov.in) पर उपलब्ध है।