Star khabre, Haryana; 4th December : आपने चोरी के कई मामले सुने होंगे लेकिन सोनीपत में चोर ने मात्र 10 सेकेंड में चोरी की वारदात अंजाम दिया और चलता बना। नेशनल हाईवे-44 पर गन्नौर से आगे ढाबे पर रुके व्यवसायी की कार का शीशा तोड़कर चोर गहने व नकदी चोरी कर भाग गए। चोर करीब 10 लाख रुपये का सामान ले गए। घटना ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। चोर का यह तरीका देख सबके होश उड़ गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के कौशांबी निवासी मयंक जैन अपनी पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों संग दिल्ली से चंडीगढ़ जा रहे थे। गन्नौर से आगे ढाबे पर पहुंचने के बाद उन्होंने कार को पार्किंग में खड़ा कर खाना खाने चले गए। परिवार के सदस्य खाना खाकर बाहर आए तो उनकी कार का शीशा टूटा हुआ था। उन्होंने देखा कि कार के अंदर से आभूषण व 20 हजार रुपये की नकदी गायब थी। उन्होंने ढाबा संचालक को अवगत कराया। इसके बाद सीसीटीवी की फुटेज की जांच की गई। जिसमें एक युवक कार के पास आकर खड़ा होता है और महज 10 सेकेंड में पूरी वारदात को अंजाम देकर निकल जाता है।
News Source : PunjabKesari