Star Khabre, Faridabad; August 13th : जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रस्तुत किए जाने वाले सभी कार्यक्रमों की फुल-ड्रैस एवं फाईनल रिहर्सल आज समारोह स्थल खेल परिसर सैक्टर-12 में सम्पन्न करवाई गई। इस अवसर पर उपायुक्त डॉ. अमित कुमार अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण किया,पैरेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली।
हरियाणा पुलिस की पुरूष एवं महिला टुकड़ी के अलावा होमगार्ड,एनसीसी आर्मी एवं नेवल,स्काउट्स, गाईड कम्पनी तथा प्रजातंत्र के प्रहरी की टुकड़ी को मिलाकर कुल 11 टुकडिय़ों द्वारा शानदार मार्च पास्ट करके अन्तिम पूर्वाभ्यास किया गया। सामूहिक पीटी,डम्बल व लेजियम प्रदर्शन में जिला के 25 स्कूलों के लगभग 1500 छात्र-छात्राओं ने अपनी फाईनल रिहर्सल की। समारोह में प्रदर्शित किए जाने वाले स्कूली बच्चों के छ: चयनित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत एमवीएन स्कूल,सैक्टर-17,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा,एपीजे स्कूल सैक्टर-15,राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओल्ड फरीदाबाद,एनएच-2 तथा एनएच-5 की छात्राओं द्वारा अपनी-अपनी शानदार प्रस्तुतियों की फुल डै्रस एवं फाईनल रिहर्सल की गई। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त सुभाष यादव,संयुक्त पुलिस आयुक्त संजय कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया, नगराधीश गौरव अंतिल, एसडीएम महाबीर प्रसाद तथा नगर निगम के संयुक्तायुक्त नरहरी बांगड़ सहित जिला के सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।