Star khabre, Faridabad; 13 September : बढ़े हुए बिजली बिलों के ख़िलाफ़ अब जन दबाव बनने लगा है। आज सुबह टाउन पार्क में टीम सेव फरीदाबाद के आह्वान पर लोग बिजली बिलों में बढ़ोतरी के खिलाफ एक जुट हुए। टीम के सदस्य सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जो बिजली बिजली पैदा करने वाली कंपनियों से 2.5-3 रुपए में खरीदी जाती है वह बिजली हमारे घर तक आते आते 7.5- 8 रुपए की कैसे हो जाती है। विभागीय भ्रष्टाचार के कारण ऐसा हो रहा है। टीम के सदस्य आरटीआई एक्टिविस्ट वरुण श्योकंद ने विभागीय भ्रष्टाचार पर बोलते हुए कहा कि उल जुलूल योजनाओं को बिना परिक्षण सरकार लागू कर देती है बाद में ये योजनाएं सफ़ेद हाथी साबित होती हैं। इन से उपभोक्ताओं के हज़ारों करोड़ रुपए खर्च हो जाते हैं। टीम सदस्य पवन भारद्वाज और प्रवीण शर्मा ने भी अपने विचार रखे। बढ़ोतरी के विरोध में रणनीति पर चर्चा के बाद सेव फरीदाबाद के बुधवार को दोपहर 11 बजे ज़िला उपायुक्त के माध्यम से मुख्य मंत्री को ज्ञापन देने का फैसला किया है। संस्था इस बढ़ोतरी के खिलाफ अदालत जाने के मूड में है। संस्था अदालती फैसला आने तक इस मामले में बिजली न भर कर असहयोग आंदोलन भी चला सकती है। इस मौके पर सीए ए के पटवा, रेणु भाटिया, सुरेश चंद, दीपक भारद्वाज, हरीश चंद्र आज़ाद, चतर सिंह दलाल, एस के वर्मा, सतपाल सिंह, दीवान शाह सिंह, रवि यादव, अभिषेक श्रीवास्तव, ललित नर्वत, मनोज नर्वत, हरभजन भारद्वाज, राजीव गौतम, ख़ुशी अरोड़ा, रंजन भाटिया, विभु रंजन भाटिया, महेंद्र भाटिया, कुलदीप भाटिया, सुमन रेखा कपूर आदि भी मौजूद थे।