Star khabre, Haryana; 11th December : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने हरियाणा और पंजाब में खालिस्तानी आतंकियों के नेटवर्क का पता लगाने के लिए छापेमारी की है। यह छापेमारी आज सुबह 5 बजे से करीब 10 बजे तक चली। पंजाब के मुक्तसर, बठिंडा और मोगा फिरोजपुर सेंट्रल जेल में यह छापेमारी की गई। जेल में बंद एक गैंगस्टर से पूछताछ की भी खबर है। साथ ही हरियाणा में पंजाब की सीमा से सटे डबवाली के इलाकों में भी छापेमारी की गई।
एजेंसी के अधिकारियों की सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस की टीमें भी भेजी गई थीं। मिली जानकारी के अनुसार गैंगस्टरों और आतंकियों के कनेक्शन को लेकर यह छापेमारी की गई है। मानसा में एनआईए को विशाल सिंह (पटियाला जेल में बंद) और मेहशी बॉक्सर (पूर्व खिलाड़ी) के आतंकी अर्श डल्ला और ड्रग तस्करों से संबंध होने का शक है।
बठिंडा में एनआईए ने संदीप सिंह ढिल्लों निवासी गांव कोठा गुरु, बॉबी निवासी मोड़ मंडी और एक अन्य के घर पर छापेमारी की। यह छापेमारी मलोट रोड बाईपास पर अमनदीप नामक व्यक्ति के घर पर की गई। अमनदीप नाभा जेल में बंद है।
डबवाली में दो स्थानों पर छापेमारी
NIA ने डबवाली शहर और गांव लोहगढ़ में दो स्थानों पर छापेमारी की है। एनआईए ने यहां सुबह साढ़े आठ बजे तक जांच की है। नगर निगम कर्मचारी से अमृतपाल उर्फ राजू और आतंकी अर्श डल्ला के बारे में पूछताछ की।
जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने डबवाली के धालीवाल नगर और लोहगढ़ में आधे घंटे तक पूछताछ की है। एनआईए की टीम सुबह-सुबह डबवाली के धालीवाल नगर में बलराज नामक व्यक्ति के घर पहुंची। टीम ने बलराज से अमृतपाल उर्फ राजू और अर्श दल्ला के बारे में पूछताछ की। एनआईए की टीम ने उससे 20 मिनट तक पूछताछ की।
दूसरी ओर, लोहगढ़ में आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति अमृतपाल उर्फ राजू के घर एनआईए की टीम पहुंची। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एनआईए की टीम राजू से पहले भी दो बार पूछताछ कर चुकी है। लॉरेंस गैंग से संबंध होने के कारण उससे पूछताछ की जा रही है।
हालांकि, जब एनआईए की टीम राजू के घर पहुंची तो उस समय घर पर केवल उसके परिवार के सदस्य ही मौजूद थे। जानकारी के अनुसार राजू फिलहाल बठिंडा जेल में बंद है।
नहीं जानता, कौन है अर्श डल्ला
धालीवाल नगर निवासी बलराज ने बताया कि वह नगर पालिका में कर्मचारी है। लोहगढ़ के अमृतपाल सिंह उर्फ राजू के घर पर उसका आना है। राजू के पिता के साथ उनके पारिवारिक संबंध है। वह उनके घर से पशुओं के लिए सूखा चारा लेता रहता है।
NIA की टीम ने उसे राजू के साथ संबंधों और अर्श डल्ला के बारे में पूछताछ की गई है। बलराज ने बताया कि अर्श डल्ला के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं थी। कुछ देर पूछताछ करने के बाद NIA की टीम चली गई।
लोहगढ़ निवासी आजाद सिंह ने बताया कि अमृतपाल उर्फ राजू उसका भाई है। वह दोनों अलग-अलग रहते हैं। NIA की टीम के 5 से 6 लोग आए थे। उन्होंने राजू के बारे में बातचीत की थी। राजू कहां पर है और वह कहां पर है। आजाद ने बताया कि दोनों भाई की आपस में बोल चाल कम है। इतना पूछने के बाद टीम के सदस्य वापस चले गए।
News Source : DainikBhaskar