Star khabre, Haryana; 23rd October : हरियाणा के कुरुक्षेत्र में बुधवार को युवक ने इमिग्रेशन सेंटर पर 9 राउंड फायरिंग की। इस फायरिंग से सेंटर के एंट्री पाइंट पर लगा शीशे का गेट टूट चुका है। युवक के गोलियां चलाने का वीडियो भी सामने आया है।
आरोपी ने पहले सेंटर से कुछ दूरी पर खड़े होकर सिगरेट पी। इसके बाद पिस्टल निकाल कर गोलियां चलाई और फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है।
सीएम सिटी में सेफ नहीं लोग
इमिग्रेशन सेंटर के मलिक के भाई जितेंद्र सिंह का कहना है कि सीएम सिटी में इस प्रकार की घटना दबंगों के हौसले बुलंद करती हैं। जब सीएम सिटी में ही लोग सेफ महसूस नहीं कर रहे तो राज्य के दूसरे शहरों का क्या हाल होगा।
उन्होंने कहा कि वह पिछले 5 साल से यह सेंटर चला रहे हैं। आज अचानक एक युवक उनके सेंटर पर फायरिंग कर दी, जिससे सभी दहशत में है।
फायरिंग के बाद धमकी भरा वॉयस मैसेज भेजा
उन्होंने बताया कि फायरिंग के बाद उन्हें एक धमकी भरा वॉयस मैसेज मिला। जिसमें जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्होंने बताया कि उनकी किसी से भी कोई रंजिश नहीं है और ना ही किसी के साथ उनका कोई लेना-देना है। पता नहीं किन कारणों से उसने यह फायरिंग की है।
News Source : DainikBhaskar