Star khabre, Haryana; 18th December : हरियाणा के भिवानी में बुधवार सुबह रोडवेज बस बेकाबू होकर पलट गई। जिससे उसमें सवार 24 सवारियां घायल हो गईं। हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग वहां पहुंचे। उन्होंने तुरंत एंबुलेंस और पुलिस बुलाई। जिसके बाद एंबुलेंस में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। 3 घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे के बाद भिवानी-हांसी हाईवे पर जाम लग गया। जिसे पुलिस ने आकर खुलवाया। जिस बस का हादसा हुआ, वह भिवानी से बवानी खेड़ा होते हुए हांसी जा रही थी। पहले बस का टायर फटने की बात सामने आई थी लेकिन पुलिस जांच में पता चला कि अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली चलने से बस को कच्ची रोड पर उतारना पड़ा। जिस वजह से यह हादसा हुआ।
रोडवेज GM ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कच्ची सड़क पर छोटे टायर होने की वजह से बस पलटी है।
घायलों को भिवानी रेफर किया
बवानी खेड़ा सरकारी अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर साहिल ने बताया कि एंबुलेंस की मदद से 11 मरीजों को उनके पास लाया गया, जिनमें से 3 की हालत ज्यादा गंभीर थी। सभी की हालत को देखते हुए उन्हें भिवानी रेफर कर दिया गया। घायलों में अभी तक दीपक कुमार, राजकुमार, मनीष, कृष्ण, रूपेंद्र, राजवीर, संगीता और काव्या की पहचान हो पाई है।
घायल महिला बोली- बस की स्पीड ज्यादा थी
भिवानी अस्पताल में दाखिल घायल संगीता ने बताया कि बस तेज गति में थी। इस बीच हादसा हो गया। उन्हें कमर में चोट आई है। वहीं बस में सवार बुजुर्ग राम अवतार ने बताया कि वह भिवानी से हिसार जा रहा था। रास्ते में बस पलट गई।
पुलिस बोली- हादसे की जांच कर रहे
सब इंस्पेक्टर रतन सिंह ने बताया कि हमें फोन आया कि बीच सड़क पर एक बस पलट गई है। पुलिस 5 मिनट में ही मौके पर पहुंच गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद सड़क पर लगा जाम भी खुल गया।
थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि 7 घायल भिवानी के सामान्य अस्पताल पहुंच गए हैं, बाकी मरीज नागरिक अस्पताल बवानी खेड़ा से प्राथमिक उपचार के बाद अन्य अस्पतालों में चले गए। जिनमें से एक को सिर में गंभीर चोट लगने के कारण पीजीआई रेफर कर दिया गया। हादसे की जांच की जा रही है।
ट्रैक्टर ट्रॉली के कारण बस कच्ची जगह में उतारनी पड़ी
वहीं भिवानी के महाप्रबंधक दीपक कुंडू ने बताया कि बवानी खेड़ा में निर्माणाधीन सड़क के एक और ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी थी। जब बस यहां पहुंची तो ड्राइवर ने ट्रैक्टर ट्रॉली चला दी। इससे रोडवेज के ड्राइवर को ओवरटेक के लिए बस सड़क से नीचे कच्ची जगह पर उतारनी पड़ी। छोटे टायर होने के कारण बस बेकाबू होकर पलट गई।
News Source : DainikBhaskar