Star khabre, Haryana; 25th February : हरियाणा सरकार किसानों को कई योजनाओं का लाभ दे रही है। सरकार का मानना है कि प्राकृतिक खेती से जहां जमीन की उपजाऊ शक्ति बढ़ेगी, तो वहीं दूसरी ओर किसानों को भी आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने में मदद मिलेगी।
इन किसानों को मिलेगा लाभ
इसी कड़ी में जींद जिले की उचाना अनाज मंडी में आत्म स्कीम के तहत अनुसूचित जाति के किसानों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था। प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए डॉ. बलजीत लाठर ने बताया कि प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को देशी गाय पालने पर 25 हजार रूपए की सब्सिडी दी जा रही है। साथ ही चार ड्रम की खरीद पर 3 हजार रूपए की सहायता राशि दी जाएगी। दो एकड़ या उससे ज्यादा खेती करने वाले किसानों को इसका लाभ मिलेगा।
News Source : PunjabKesari