Star khabre, Haryana; 18th January : हरियाणा के करनाल में फेसबुक पर कमेंट को लेकर झगड़ा इतना बढ़ा कि 2 पक्षों में बस स्टैंड पर जमकर पथराव हो गया। इस दौरान पुलिस भी मौजूद रही लेकिन उन्हें नहीं रोक पाई। इंद्री बस स्टैंड पर हुए इस पथराव का वीडियो अब सामने आया है।
जिसमें देख रहा है कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन दोनों ही पक्ष नहीं माने। यहां तक की आपस में झगड़ते हुए वह HDFC बैंक के अंदर तक घुस गए। इस मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं। मामले की जांच की जा रही है।
वीडियो में क्या दिख रहा
करीब 3 मिनट की वायरल में बस स्टैंड के नजदीक एक पेड़ के पास सड़क पर 2 युवक आपस में लड़ाई करते हुए नजर आ रहे हैं। उनके आसपास अन्य युवक भी खड़े हैं। आपस में भिड़ते दोनों युवकों के बीच अन्य युवक भी हमलावर हो जाते हैं। एक पक्ष के युवक दूसरे पर और दूसरे पक्ष के युवक पहले पर पथराव कर रहे हैं। नीले रंग के ट्रैक सूट में खड़ा युवक करीब 20 सेकेंड तक वीडियो बनाता हुआ दिखाई देता है और उसके बाद वहां से हट जाता है।
पुलिस भी कुछ नहीं कर पाई
वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी भी मौके पर नजर आ रहे हैं। वे हमलावरों को रोकने का प्रयास करते हैं। एक तरफ पुलिस कर्मचारी डंडा लेकर हमलावरों को डराते हुए नजर आ रहे हैं और दूसरी तरफ एक युवक ईंट का टुकड़ा लेकर दूसरों पर फेंकता हुआ नजर आ रहा है। पथराव से पुलिसकर्मी भी मुश्किल से बचते हुए दिखाई दिए। इसके बाद एक पक्ष ने कुछ और युवकों को मौके पर बुला लिया और लड़ते हुए युवक एक बैंक में जा घुसे।
पुलिस सायरन बजाते हुए मौके पर पहुंची
जब पुलिसकर्मियों से स्थिति नियंत्रित नहीं हुई तो तुरंत इंद्री पुलिस थाने में सूचना दी। जिसके बाद इंद्री पुलिस सायरन बजाते हुए मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। अब यह झगड़ा क्यों हुआ और किन कारणों से हुआ, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल इसे फेसबुक पर कमेंट से जोड़कर देखा जा रहा है।
दोनों पक्षों को 3-4 बार थाने बुलाया
इंद्री थाना प्रभारी विपिन कुमार के अनुसार यह वीडियो 4-5 दिन पुराना है। दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं और उनके बीच फेसबुक पर कमेंट को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने दोनों पक्षों को 3-4 बार थाने बुलाया, लेकिन वे आने से इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि उनका आपस में ही मामला सुलझ गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि यदि किसी पक्ष से शिकायत मिलती है तो आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
News Source : DainikBhaskar