Star khabre, Haryana; 5th March : गोहाना पुलिस ने शहर में बुलेट बाइक पर तेज आवाज में पटाखे बजाने वालो के खिलाफ विशेष अभियान चला कर उनके चालान करने शुरू किये है जिस के चलते पुलिस ने कल दो बुलेट बाइक का 21 -21 हजार का चालान किया।
पुलिस ने आज एक बुलेट बाइक का 33 हजार का चालान कर बाइक को इंपाउंड किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है की शहर में कई स्थानों पर नाके लगाकर ट्रेफिक नियम तोड़ने वाले बाइक चालकों व गाड़ियों चालकों के चालान किये जा रहे है
गोहाना के एसीपी ऋषिकांत ने बताया गोहाना शहर में अलग-अलग स्थानों पर नाके लगाकर बाइक व गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है खासकर बुलेट बाइको को लेकर विषेस ध्यान रख उनके चालान किये जा रहे है पुलिस ने कल दो बुलेट बाइक का 21 -21 हजार का चालान किया और आज एक बुलेट बाइक का 33 हजार का चालान कर बाइक को इंपाउंड किया है।
एसीपी ने बताया बुलेट बाइक चालक अपनी बाइको का स्लॅन्सर बदलवाकर उसमे तेज आवाज व पटाके बजाने वाले स्लॅन्सर को बदलवा लेते है और शहर में तेज आवाज में पटाके छोड़ते है जिस के चलते लोगो को तो परेशानी होती है साथ ही हादसे होने की सम्भावना भी बनी रहती है जिस के चलते बुलेट बाइको के खिलाफ अभियान चलकर उनके चालान किये जा रहे है।
News Source : PunjabKesari