Star khabre, Haryana; 3rd March : हरियाणा में आज (3 मार्च) 10वीं बोर्ड का इंग्लिश का पेपर हुआ। इसमें 2.93 लाख बच्चे शामिल हुए। पेपर दोपहर साढ़े 12 बजे से साढ़े 3 बजे तक चला। नूंह के माउंट अरावली पब्लिक स्कूल में 34 फर्जी स्टूडेंट पकड़े गए हैं। ये दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे।
वहीं पुलिस और प्रशासन की सख्ती के बावजूद सोनीपत के बरोदा में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बाहर कई युवकों ने नकल बनाई। दीवार पर चढ़कर उन्होंने कक्षाओं में पर्चियां भी फेंकी। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने 7 लोगों पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
उधर, झज्जर में छतों पर भी पुलिसकर्मी तैनात रहे। स्टूडेंट्स के जूते तक उतरवा दिए गए। पिछली बार इसी केंद्र पर 10वीं का मैथ पेपर आउट हुआ था।
नूंह में परीक्षा केंद्रों के पास धारा 163 (पहले धारा 144) का दायरा 100 मीटर से बढ़ाकर 500 मीटर किया गया था। इस दायरे में आने वाले लोगों को पुलिस ने लाठियों से खदेड़ा। इसके अलावा दीवारों पर कंटीले तार भी लगाए गए। नूंह में बनाए 59 परीक्षा केंद्रों पर एक हजार पुलिसकर्मी तैनात रहे।
नकल रोकने के लिए कई अफसर फील्ड में निकले। फतेहाबाद में सुबह DC मनदीप कौर, SP आस्था मोदी और कैथल में SP राजेश कालिया ने खुद चेकिंग की।
सुबह साढ़े 10 तक सेंटर खाली के आदेश
सरकार ने आदेश दिए हैं कि जिन स्कूलों में बोर्ड की परीक्षा होनी है, वहां सुबह 10.30 बजे तक ही पढ़ाई होगी। इसके बाद एग्जाम के लिए सेंटर खाली करना होगा। अभी तक एग्जाम के दौरान स्कूलों में स्टाफ रहता था। उच्च शिक्षा निदेशक द्वारा प्रदेशभर के जिला शिक्षा अधिकारियों व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करके निर्देश दिए हैं।
शिक्षा बोर्ड का कहना है कि नकल रोकने के लिए 219 उड़नदस्ते पहले से ही बना रखे थे। अब सभी सेंसिटिव परीक्षा केंद्रों पर ऑब्जर्वर भी तैनात कर दिए गए हैं। इन ऑब्जर्वरों को निगरानी के साथ मौके पर ही कार्रवाई करने की शक्ति दी गई है।
10वीं-12वीं का पेपर हुआ था आउट
28 फरवरी को 10वीं का मैथ का पहला पेपर हो चुका है। हालांकि पेपर शुरू होने के चंद मिनटों में झज्जर और नूंह से पेपर आउट हो गया था। जिसके बाद जमकर नकल भी हुई। 27 फरवरी को भी 12वीं का इंग्लिश का पेपर आउट हो गया था। जिसके बाद CM नायब सैनी ने 4 DSP समेत 25 पुलिसकर्मियों समेत कुल 32 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया था। इसके अलावा नकल रोकने की जिम्मेदारी DC और SP को दे दी थी।
News Source : DainikBhaskar