Star khabre, Haryana; 31st December : हरियाणा के हिसार में भाजपा के जिला कार्यालय में 4 बदमाशों ने तोड़फोड़ की। बदमाशों ने कार्यालय के मुख्य दरवाजे और खिड़कियों के शीशे तोड़े। साथ ही बाहर रखे गमले भी फोड़ डाले।
इसके बाद उन्होंने कार्यालय में मौजूद चौकीदार को पीट दिया। इसकी सूचना पर पार्टी जिला अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और पुलिस बुलाई।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को पकड़ लिया है। चौकीदार ने बताया है कि ये चारों कार्यालय के बाहर घूम रहे थे और आपस में झगड़ रहे थे। इन्हें रोका गया तो इन्होंने कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ कर डाली।
स्कॉर्पियों में आए आरोपियों ने चौकीदार को पीटा
घटना सोमवार रात करीब साढ़े 9 बजे की है। चौकीदार कृष्ण कुमार ने बताया है कि वह रात को मुख्य गेट को ताला लगाकर घर जाने की तैयारी कर रहा था। उसी दौरान स्कॉर्पियो गाड़ी से 4 युवक आए। वे कार्यालय के गेट पर ऐसे ही घूमते रहे। फिर उन्होंने आपस में झगड़ना शुरू कर दिया।
कृष्ण कुमार का कहना है कि जब उसने गेट खोलकर आरोपियों से घूमने और झगड़ने का कारण पूछा तो वे बिना कुछ कहे कार्यालय में घुसने लगे। जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने चौकीदार से बहस की और गाली-गलौज पर उतर आए।
थोड़ी देर में उन्होंने चौकीदार को पीट डाला और कार्यालय में जबरदस्ती घुस गए। इसके बाद वहां पड़े डंडे से उन्होंने कार्यालय के दरवाजे का शीशा तोड़ डाला। फिर वे अंदर गए और खिड़कियां तोड़ने लगे। इसके बाद बाहर आकर उन्होंने पौधों के गमले भी फोड़ डाले।
पुलिस ने दबोचे चारों आरोपी
चौकीदार का कहना है कि उसने इसकी जानकारी भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक सैनी को दी। अशोक सैनी थोड़ी ही देर में कार्यालय पहुंच गए। उन्होंने तोड़फोड़ की सूचना पुलिस को दी। इसके कुछ देर बाद ही डायल 112 की गाड़ी आ गई। उसमें मौजूद पुलिस वालों ने आरोपियों को कुछ दूरी पर ही दबोच लिया।
पुलिस का कहना है कि आरोपी नशे में थे। उन्हें पकड़कर उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं, BJP जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने कहा कि कार्यालय में तोड़फोड़ करना निंदनीय है। घटना के बाद रात करीब 11 बजे तक कार्यालय पर भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और लोगों का जमावड़ा लगा रहा।
News Source : DainikBhaskar