Star Khabre, Faridabad; 09th December : हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से भाजपा हाईकमान द्वारा मुख्यमंत्री को बदले जाने की चर्चाओं ने जोर पकड़ा हुआ है। चर्चा है कि भाजपा हाईकमान मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर को सीएम पद से हटा कर उनकी जगह इस पद के लिए किसी और नेता की तलाश की जा रही है।
बता दें कि जब ऐसी चर्चा चली तो सियासी गलियारों के साथ-साथ हर जगह हलचल का माहौल शुरू हो गया। खासकर हिमाचल में विधानसभा चुनाव के नतीजों में हार के बाद हरियाणा में ऐसे फेरबदल की बातों ने और ज्यादा जोर पकड़ लिया। खैर, अब इस पूरी हलचल और तमाम ऐसी चर्चाओं पर एक ट्वीट ने विराम लगाने का काम किया गया है। दरअसल, सीएम मनोहर लाल के पूर्व ओएसडी और हाउसिंग बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जवाहर यादव ने इन चर्चाओं पर विराम लगाया है। जवाहर यादव ने ट्वीट करते हुए ऐसी चर्चाओं को एकदम अफवाह बताया और विपक्ष पर जमकर तंज कसा।
जवाहर यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा- हरियाणा के मुख्यमंत्री को बदलने की सभी चर्चाएं सिर्फ अफवाहें हैं, जो कि विपक्ष द्वारा विभिन्न माध्यमों पर चलाई जा रही हैं। यादव ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। हालांकि, जवाहर यादव के ट्वीट के बाद एक एक यूजर ने रि-ट्वीट देते हुए लिखा- धुआं वही होता है जहां कभी आग लगी हो। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- अनिल विज को बनाओ। साल 2019 में हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुआ था और पांच साल बाद 2024 में होगा। यानि विधानसभा चुनाव में 2 साल का समय शेष है। फिलहाल मनोहर लाल खट्टर पिछले 8 साल से प्रदेश के सीएम बने हुए हैं।