Star khabre, Haryana; 29th September : हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान नूंह हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंच पर पहुंच गया। जहां फरीदाबाद की एनआईटी (86) विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया। बिट्टू बजरंगी ने इसी विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए पर्चा भरा था।
इस चुनावी कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, बड़खल विधानसभा से प्रत्याशी धनेश अधलखा, एनआईटी विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार सतीश कुमार फागना, पृथला विधानसभा से प्रत्याशी टेक चांद शर्मा वा कई स्थानीय बीजेपी नेता मौजूद थे।
मामन खान पर हमला बोला
मंच से बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन का ऐलान करते हुए बिट्टू बजरंगी ने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार मामन खान पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मामन खान कहता है कि उनकी सरकार आएगी तो बहुतों को मेवात छोड़ना पड़ेगा।
बजरंगी ने कहा कि सरकार केवल एक की नहीं होती, सरकार सबकी होती है, इसलिए सभी सनातनी एक होकर हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनाओ।
लव-जिहाद की आवाज उठाता रहूंगा
बिट्टू बजरंगी ने कहा कि, जनता कांग्रे से दुखी है। नेताओं ने एनआईटी की जनता को ठगा है। अब नेता लाखों-करोड़ों खर्च कर चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन मेरे पास पैसा नहीं केवल जनता है। बहन-बेटी के साथ लव-जिहाद होगा तो आवाज उठाता रहूंगा, गौकशी होगी तो आवाज उठाऊंगा।
कौन हैं बिट्टू बजरंगी
फरीदाबाद की पर्वतीय कॉलोनी के रहने वाला बिट्टू बजरंगी का असली नाम राजकुमार है। खुद को हनुमान भक्त बताने की वजह से सब उसे बजरंगी कहने लगे। वह गोरक्षा के नाम पर भी एक्टिव है और उनके खिलाफ कई केस भी दर्ज हैं। उसने गोरक्षा बजरंग फोर्स नामक संगठन बनाया है। इसके साथ ही वह भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रमों में भी शामिल होता रहा है, लेकिन उसके पास कोई पद नहीं है।
विवादों से बजरंगी का पुराना नाता
बिट्टू बजरंगी ने एनआईटी फरीदाबाद सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया था। गौ रक्षा बजरंग फोर्स बनाने वाले बजरंगी का विवादों से पुराना नाता रहा है। बजरंगी नूंह हिंसा के मामले में आरोपी हैं, जो पिछले साल जुलाई में विश्व हिंदू परिषद (VHP) की ओर से आयोजित जुलूस पर भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद भड़की थी।
News Source : DainikBhaskar