Star khabre, Haryana; 15th February : हरियाणा में जिला बार एसोसिएशन के चुनाव ईवीएम से नहीं होंगे। इसके लिए हरियाणा चुनाव आयोग ने सभी जिला बार को पत्र लिखकर मशीनें उपलब्ध न कराने को कहा है। चुनाव आयोग ने साफ तौर पर लिखा है कि प्रदेश में निकाय चुनाव होने के कारण मशीनें उपलब्ध नहीं होंगी।
इसलिए अब बार चुनाव पहले की तरह बैलेट पेपर से ही होंगे। आयोग ने यह पत्र मुख्य रूप से 9 बार को लिखा है। इनमें पानीपत, रोहतक, पलवल, चंडीगढ़, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, पंचकूला और सिरसा शामिल हैं।
नगर निकाय चुनाव में ईवीएम की अति आवश्यकता: आयोग
चुनाव आयोग की ओर से कहा गया है कि हरियाणा राज्य में नगर निगम, नगर परिषद व नगरपालिका के आम, उप चुनाव 2 और 9 मार्च को EVM से करवाए जाने निश्चित है। उक्त कार्य हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अपनी ईवीएम उपयोग में लाई जानी है।
चुनाव कार्य के दृष्टिगत राज्य निर्वाचन आयोग, हरियाणा द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि सभी जिला बार एसोसिएशन को ईवीएम उपलब्ध नहीं करवाई जा सकती, क्योंकि नगर निकाय के आम चुनाव हेतु ईवीएम की अति आवश्यकता है।
बैलेट पेपर से भी चुनाव करवाने की तैयारियां पूरी: RO पानीपत
इस बारे में पानीपत बार चुनाव RO एडवोकेट राजेश अहलावत का कहना है कि चुनाव आयोग की तरफ से EVM न मुहैया करवाए जाने की चिट्ठी मिली है। लेकिन हमारा प्रयास अभी जारी है कि हमें मशीन मिल जाए। अगर मशीन नहीं मिली, तो हमारी बैलेट पेपर से भी चुनाव करवाने की तैयारी पूरी है।
News Source : DainikBhaskar