Star khabre, Faridabad; 24th January : हरियाणा राज्य डाटा सेंटर द्वारा 25 व 26 जनवरी को पोर्टल को अपग्रेड किया जाएगा। इन दो दिन सरल सेवाओं व पीपीपी से संबंधित कुछ ऑनलाइन सेवाएं बंद रहेंगी। प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान नागरिकों को सरल सेवाओं व पीपीपी से संबंधित सेवाओं को अपडेट कराने में इंतजार करना पडेगा। उन्होंने बताया कि डाटा सेंटर की टीम जल्द बाधित सेवाओं को बहाल करने का प्रयास करेगी।
ने आमजन से कहा है कि यदि किसी भी व्यक्ति को रिहायशी, जाति, ईडब्लूएस, जन्म या मृत्यु प्रमाण-पत्र और अन्य सरल सेवाओं आदि की आवश्यकता हो तो वह सिस्टम डाउन टाइम से पहले ही बनवा लें। सरकारी सेवाएं 25 जनवरी को सुबह 12.01 बजे से 26 जनवरी को सांय 11.59 बजे तक सीधे या सीएससी केंद्रों के माध्यम से सुलभ नहीं होंगी। उन्होंने बताया कि डाटा सेंटर की टीम जल्द बाधित सेवाओं को बहाल करने का प्रयास करेगी