Star khabre, Haryana; 10th December : हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGMC) के चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। कमिश्नर गुद्वारा प्रबंधक कमेटी के द्वारा चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। शेड्यूल के अनुसार, 18 दिसंबर को चुनाव का नोटिफिकेशन जारी होगा। इसके बाद 19 जनवरी को वोटिंग होगी। वोटिंग सुबह 8.00 बजे से शुरू होकर शाम 5.00 बजे तक होगी। वोटिंग के तुरंत बाद ही काउंटिंग कर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
हाल ही में सिख समुदाय के नेताओं ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और हरियाणा गुरुद्वारा चुनाव आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति एचएस भल्ला (रिटायर) के साथ बैठक की और जल्द चुनाव कराने की मांग की थी।
पिछले एचएसजीएमसी (तदर्थ) का कार्यकाल मई में पूरा हो गया था और समुदाय के नेता चुनाव की मांग कर रहे थे। लेकिन सरकार ने 14 अगस्त को हरियाणा में गुरुद्वारों की सभी संपत्तियों का प्रबंधन, पर्यवेक्षण और नियंत्रण करने के लिए तदर्थ एचएसजीएमसी के 41 सदस्यीय नए सदन को नामित किया था।
तैयारियों में जुटे सिख नेता
सिख समाज संस्था के अध्यक्ष दीदार सिंह नलवी ने कहा, हमने चुनाव लड़ने के लिए उपयुक्त उम्मीदवारों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नेताओं ने उम्मीदवारों को अंतिम रूप दे दिया है। नलवी का कहना है कि सरकार पारदर्शी तरीके से चुनाव कराएगी।
“उन्होंने कहा, “वर्ष 2014 से समिति का संचालन सरकार द्वारा मनोनीत सदस्यों द्वारा किया जा रहा है और कामकाज संतोषजनक नहीं रहा है, जिसके कारण लोगों में वोट बनवाने में उत्साह की कमी है। हम सभी योग्य सिख समुदाय के सदस्यों से अपील करते हैं कि वे अपने वोट बनवाएं और चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लें।
जल्द चुनाव कराना चाहते थे सिख नेता
हरियाणा सिख एकता दल के सदस्य अमरजीत सिंह मोहरी, (जिन्होंने प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात की) ने कहा, “हरियाणा सिख एकता दल का मुख्य उद्देश्य हरियाणा समिति के चुनाव जल्द से जल्द करवाना चाहते थे। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि जनवरी में चुनाव करवाए जाएंगे।
News Source : DainikBhaskar