Star khabre, Faridabad; 18th December : डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के वार्ड नंबर-40 के सदस्य के लिए चुनाव दिनांक- 19 जनवरी 2025 को होना है। जिसके लिए नामांकन पत्र उम्मीदवार द्वारा व्यक्तिगत रूप से या उसके प्रस्तावक या अधिकृत एजेंट के माध्यम से रिटर्निंग अधिकारी एचएसजीएमसी चुनाव एवं एफएमडीए अतिरिक्त सीईओ गौरी मिड्ढा या सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं नायब तहसीलदार, धौज प्रतीक को वार्ड नम्बर-40 फरीदाबाद के लिए कमरा नंबर 108, प्रथम तल (उपायुक्त का न्यायालय कक्ष) लघु सचिवालय, सेक्टर-12, फरीदाबाद में दिनांक 20 दिसंबर 2024 से 28 दिसंबर 2024 प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक में दिया जा सकता है।
गौरी मिड्ढा ने जानकारी देते हुए कहा है कि प्राधिकरण लिखित रूप में होना चाहिए तथा अभ्यर्थी द्वारा हस्ताक्षरित होना चाहिए तथा उसे मजिस्ट्रेट, उप-रजिस्ट्रार, सरपंच, नंबरदार या विधानमंडल या स्थानीय निकाय के सदस्य द्वारा सत्यापित किया जाना चाहिए। नाम निर्देशन पत्र के प्रारूप उपरोक्त स्थान और समय पर प्राप्त किये जा सकेगें। नामांकन पत्रों की जांच लघु सचिवालय, सेक्टर-12, फरीदाबाद के कमरा नम्बर 108, प्रथम तल (उपायुक्त का न्यायालय कक्ष) 30 दिसंबर 2024 (सोमवार) को प्रातः 11:00 बजे की जाएगी। रिटर्निंग अधिकारी के आदेश में पुनरीक्षण के लिए उपायुक्त को आवेदन दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 (मंगलवार) है। पुनरीक्षण आवेदन पर दिनांक 01 जनवरी 2025 (बुधवार) को उपायुक्त द्वारा निर्णय लिया जायेगा। अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना लिखित रूप में होनी चाहिए। इसे उम्मीदवार द्वारा नाम वापसी के लिए निर्धारित अंतिम तिथि (02 जनवरी 2025) को दोपहर 03:00 बजे से पहले व्यक्तिगत रूप से रिटर्निंग अधिकारी को दिया जाएगा या इसे चुनाव एजेंट द्वारा दिया जाएगा, जिसे उम्मीदवार द्वारा लिखित रूप में इस संबंध में अधिकृत किया गया है। चुनाव चिह्न का आवंटन 02 जनवरी 2025 (गुरुवार) को दोपहर 03:00 बजे के बाद किया जाएगा। चुनाव लड़े जाने की स्थिति में मतदान 19 जनवरी 2025 (रविवार) को होगा, मतदान का समय प्रातः 08:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक रहेगा। सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद मतों की गणना की जाएगी।