Star Khabre, Faridabad; 22nd November : हरियाणा स्वर्ण जयन्ती समारोह श्रृंखला के अन्तर्गत बडख़ल विधानसभा क्षेत्र का पहला उत्सव सरकारी स्कूलों के वार्षिक उत्सव को सम्मिलित करके स्थानीय नगर निगम सभागार में आयोजित किया गया। इस उत्सव का आयोजन हरियाणा सरकार की मुख्य संसदीय सचिव एवं बडख़ल हलके की विधायक सीमा त्रिखा द्वारा शिक्षा विभाग के सहयोग से किया गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के राजनीतिक सचिव दीपक मंगला ने उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीपशिखा प्रज्जवलित करके किया गया। बडख़ल हलके के लगभग एक दर्जन सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक गीत एवं नृत्य कार्यक्रम तथा जागरूकतापूर्ण नाटक प्रस्तुत किए गए।
इस मौके पर शिक्षाविद सीबी रावल, ऋषिपाल चौहान व शशि अदलखा, महिला उद्यमी निधि सहगल, चिकित्सक डा0 सतवंत कौर, समाजसेवी एवं शक्ति सेवा दल के प्रधान मोहन लाल अरोड़ा तथा समाजसेवी एवं महावीर इंटरनेशनल संस्था व एनएबी के प्रधान अजीत सिंह पटवा बतौर निर्णायक मण्डल सदस्य एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। दीपक मंगला ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि हरियाणा स्वर्ण जयन्ती वर्ष के प्रारम्भिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में सीपीएस श्रीमती त्रिखा ने इस प्रकार का शानदार उत्सव आयोजित करके एक अनूठी मिसाल पेश की है। इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकारी स्कूलों के बच्चों को एक मंच पर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अनुपम अवसर मिला है। श्री मंगला ने कहा कि वे इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संज्ञान में जानकारी देकर प्रदेश के सभी विधानसभा हलकों में इसी तर्ज पर उत्सव आयोजित करवाने का प्रयास करेंंगे।
सीमा त्रिखा ने समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री मंगला, विशिष्ट अतिथियों व निर्णायक मण्डल सदस्यों का स्वागत व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि गत एक नवम्बर को हरियाणा स्वर्ण जयन्ती वर्ष उत्सव के मौके पर गुरूग्राम में आयोजित उद्घाटन समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति से प्रदेश के हर व्यक्ति का सीना गर्व से तन गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में साल भर शानदार कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। श्रीमती त्रिखा ने कहा कि इसी कड़ी में इस उत्सव का आयोजन करना भी उनका एक शुरूआती प्रयास है। श्रीमती त्रिखा ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि अपने हलके के निजी स्कूलों के प्रबन्धकों के साथ सरकारी स्कूलों के प्रभारियों की सैमिनार भी इस सम्बन्ध में आयोजित करवाए जायें। उन्होंने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के अलावा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्कूली बच्चों को भी सम्मानित किया। उत्सव में प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा स्वच्छता अभियान पर आधारित कई लघु नाटिकाएं और हरियाणवी, पंजाबी, राजस्थानी व महाराष्ट्री छटा से ओत-प्रोत गीत नृत्य के शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता बिशम्बर भाटिया, एडवोकेट अश्विनी त्रिखा, अनिल प्रताप सिंह, सुरेन्द्र शर्मा, रमन जेटली, ओम प्रकाश ढींगड़ा, कैलाश बैसला, टम्पू भड़ाना, एच एस सचदेवा, अमित आहुजा, प्रिया बब्बर, अनीता शर्मा, आनन्द कांत भाटिया, जोगिन्द्र चावला, रीटा गोसाईं, किरण सौरोत, संदीप कौर, राजकुमार वोहरा व राधेश्याम भाटिया, समाजसेवी प्रदीप मोहंती, प्रतिमा मोहंती, महेन्द्र नागपाल व भगवानदास भाटिया, उप जिला शिक्षा अधिकारी आर सी शर्मा व शशि अहलावत, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सतेन्द्र कौर वर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी मुनीश चौधरी व अनीता शर्मा सहित कई अन्य अधिकारी, समाजसेवी, शिक्षाविद, भाजपा नेता एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।