Star khabre, Faridabad; 13th September : उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि जिला फरीदाबाद में हाथ से मैला ढोने की प्रथा को खत्म करने के लिए मैनुअल सिकवैन्जर की पहचान करने तथा उनके पुनर्वास के लिए जिला स्तर पर सर्वेक्षण किया जा रहा है। जिला फरीदाबाद में हाथ से मैला ढोने वाले काम में लगे व्यक्तियों/कर्मचारियों का जिला स्तर पर, ग्रामीण क्षेत्र में सर्वेक्षण का कार्य जिला परिषद/जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी फरीदाबाद तथा शहरी स्तर पर नगर निगम (शहरी क्षेत्र) / कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग, फरीदाबाद द्वारा करवाया जाना है।
उन्होंने आगे बताया कि जिला फरीदाबाद में यदि इस प्रकार के अमानवीय कार्य में कोई भी व्यक्ति / कर्मचारी संलिप्त पाया जाता है तो जिन कम्पनी/संस्था द्वारा यह कार्य करवाया जा रहा है तो उनको नोटिस जारी करते हुए प्रशासनिक कार्यवाही अमल में लाई जाये। इसके अतिरिक्त जो लोग अभी भी इस प्रकार के अमानवीय कार्य में लगे हुए है उनसे अपील की जाती है कि वे अपने सम्बन्धित दस्तावेज सहित उपायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज करवा सकते है।
उन्होंने बताया कि जिला फरीदाबाद में यह सर्वेक्षण दिनांक 15 सितम्बर 2024 तक पूर्ण किया जाना है। इस सर्वेक्षण हेतु सरकार द्वारा नमस्ते ऐप लॉन्च किया गया है। जिसमें सर्वे किये गये डाटा को सम्बन्धित विभाग द्वारा नमस्ते ऐप पर अपलोड किया जाना है। इस सम्बन्ध में स्थानीय लोगों से अपील की जाती है कि यदि आपके आस-पास कोई भी व्यक्ति / कर्मचारी हाथ से मैला ढोने का कार्य कर रहा है तो ग्रामीण क्षेत्र में जिला परिषद / जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी फरीदाबाद तथा शहरी स्तर पर नगर निगम / कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग, फरीदाबाद को इसकी जानकारी देने का कष्ट करें।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने सभी जिला वासियों से निवेदन करते हुए इस महत्वपूर्ण प्रयास में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करने की अपील की है, ताकि न्यायसंगत तथा सम्मानजनक समाज के गठन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को सफल बनाया जा सके।