Star khabre, Faridabad; 1st April : हिट एंड रन मोटर एक्सिडेंट केस में भारत सरकार की ओर से दुर्घटना का शिकार हुए व्यक्ति को आर्थिक सहयोग दिए जाने का प्रावधान किया गया है। सीएमओ डॉ जयंत आहूजा ने सरकार की ओर से दिए जाने वाली मदद को लेकर आयुष्मान भारत योजना से जुड़े जिला के सभी इम्पैनल्ड अस्पतालों के प्रतिनिधियों व संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सीएमओ ने बैठक में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा सड़क दुर्घटना पीड़ितों को कैशलेस उपचार प्रदान करने के लिए शुरू किए एक पायलट प्रोजेक्ट के बारे में बताया जिसके अन्तर्गत पीड़ितों को 1.5 लाख तक की कैशलेस सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि अगर किसी व्यक्ति के साथ सड़क हादसा होता है तो उसको पुलिस विभाग द्वारा या घटना स्थल पर मौजूद व्यक्तियों द्वारा नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा तो उस घायल व्यक्ति को अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक का कैशलेस ट्रीटमेंट दिया जायेगा और एक्सीडेंट के दिन से पीड़ित का 7 दिन तक का इलाज किया जाएगा। इसके लिए 24 घंटे के अंदर सड़क दुर्घटना की खबर पुलिस को देनी होगी। ताकि पुलिस विभाग यह सुनिश्चित कर सके कि घायल व्यक्ति हिट एंड रन मामले में घायल हुआ है। पुलिस विभाग द्वारा 6 घंटे के भीतर उस एक्सीडेंट केस को वेरिफ़ाई करके अस्पताल प्रशासन को सूचना देनी होगी, यदि केस हिट एंड रन का होता है तो आयुष्मान प्रोजेक्ट के अंतर्गत मरीज़ को 1.5 लाख तक कैशलेस इलाज 7 दिनों के लिए मिलेगा और केस हिट एंड रन नहीं होता तो इलाज का पैसा घायल व्यक्ति अगर वह आयुष्मान योजना से जुड़ा है तो आयुष्मान योजना अनुसार या घायल व्यक्ति का कोई अन्य मेडिकलेम हो अन्यथा इलाज का खर्चा घायल के परिवार को देना होगा।
उन्होंने आए हुए प्रतिनिधियों से कहा कि अस्पताल की तरफ से मौजूद व्यक्ति टीएमस पोर्टल (provider.nha.gov.in) पर जाकर घायल व्यक्ति की पूर्ण जानकारी अपलोड करेगा, जिससे आगे की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके। उन्होंने कहा कि अस्पताल फर्जी एंट्री करने से बचे, अगर कोई अस्पताल फर्जी एंट्री करता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में आ रही समस्याओं के बारे में सीएमओ को अवगत कराया। जिस पर सीएमओ डॉ जयंत आहूजा ने आश्वासन दिया की उनकी समस्याओं को संबंधित अधिकारियों के समक्ष रखकर उनका जल्द से जल्द निदान किया जायेगा।
बैठक में डीसीपी जसलीन कौर सहित जिला के निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों व संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।