Star khabre, Haryana; 6th November : हरियाणा के पानीपत में मंगलवार को सीबीआई की टीम ने रेड की। ऑनलाइन ट्रेडिंग पैसे लगवाने जैसे बहानों का लालच देकर करोड़ों रुपए की हेराफेरी करने वाले एक युवक के घर पर टीम ने दस्तक की। लेकिन टीम के पहुंचने की भनक आरोपी के परिवार वालों को लग गई, जिसके चलते वे घर से बैग लेकर छत के रास्ते फरार हो गए।
लेकिन टीम ने फिर भी घर को खंगाला। यहां से मिले दस्तावेजों की रात भर चेकिंग की। देर रात बाद टीम यहां से वापस लौट गई। ये रेड वार्ड 16 के विकास नगर स्थित गली नंबर तीन में स्थित जितेंद्र दहिया के मकान पर की गई। हालांकि सीबीआई की टीम का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे। सीबीआई ने आसपास के लोगों से युवक के ठिकाने, उसके रिश्तेदार और उसके कामकाज की जानकारी जुटाई। सीबीआई ने घर को बंद कर कार्रवाई की। देर रात सीबीआई की टीम कीकार्रवाई खत्म हो गई।
जानकारी के अनुसार आरोपी जितेंद्र दहिया पिछले डेढ़ साल से कंपनी बनाकर लोगों के पैसे शेयर मार्केट में लगवाने का काम करता था। लोगों को ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच देकर उनसे ऑनलाइन बैंक खातों के जरिए पैसे लेता था। उसके सेविंग और कंपनी के नाम के कंरट खातों में करोड़ों रुपए का हिसाब किताब है।
इसे लेकर सीबीआई ने उसके सभी खातों को सीज कर दिया है। वहीं, जितेंद्र पर कई प्रकार के आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। इनको लेकर उसे कई बार पुलिस ने हिरासत में लिया तो पिछले दिनों ही वह किसी मामले में जेल से बाहर आया था।
News Source : PunjabKesari