Star Khabre, Faridabad; 16th April : यूं तो पुलिस में भ्रष्टाचार के मामले आए दिन सुनने को मिलते हैं लेकिन अब एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें कहा गया है कि शहर के बड़े पुलिस अधिकारी ने उससे कहा है कि सवा लाख रुपए जुआ, सट्टा और चरस जैसे कार्य के लिए आते हैं, आप दे दो, हम धंधा बंद करवा देंगे। पुलिस के पास अपने बेटे के शिकायत लेकर स्वयं उसका पिता गया था लेकिन पुलिस अधिकारी के मुंह से ऐसा जबाव सुनकर वह दंग रह गया। हालांकि इस मामले में सीएम विंडो पर भी एक शिकायत लगी हुई है लेकिन पुलिस रिश्वत की वजह से इस शिकायत पर कोई एक्शन नहीं ले रही।
गत 18 मार्च को चंद्रकांता अरोड़ा ने सीएम विंडो पर एक शिकायत दी कि कदीर अहमद वल्द जमील अहमद उसके पडौस में सरेआम सट्टा और जुआ चलाता है लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। उसने अपनी शिकायत में कहा कि पुलिस उन पर शिकायत वापिस लेने का दबाव बना रही है। इसके अलावा चंद्रकांता ने सीएम विंडो शिकायत में 1.25 लाख रुपए पुलिस को रिश्वत लेने की बात भी कही है। उसने बताया कि उसके पास जमील अहमद की ऑडियो रिकॉर्डिंग है जिसमें वह कबूल रहा है कि कदीर अहमद पुलिस को 1.25 लाख रुपए महीने रिश्वत देता है, इसलिए पुलिस कुछ नहीं करेगी। चन्द्रकांता ने कहा कि 18 मार्च को की गई शिकायत पर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।