Star khabre, Faridabad; 25th September : हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 प्रभावी रूप से कार्य कर रहा है। जिला मुख्यालय के कंट्रोल रूम में स्थित यह नंबर चुनावी प्रक्रिया के मद्देनजर मतदाताओं की शिकायतों का समाधान करने में सशक्त भूमिका निभा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हेल्पलाइन के जरिए मतदाता के मतदान या फिर पहचान पत्र को लेकर किसी भी तरह की परेशानी का तत्काल निवारण किया जा रहा है। इस हेल्पलाइन नंबर के जरिए मतदाताओं को जानकारी देने और उनकी शिकायतों के निवारण की व्यवस्था 24 घंटे की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर 1950 के जरिए वोटर यह जानकारी ले सकते हैं कि उनका नाम मतदाता सूची में है या नहीं। इस नंबर के जरिए वोटर अपने मतदान केंद्र और विधानसभा क्षेत्र की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए वोटर को अपना एपिक नंबर बताना होगा। एपिक नंबर मतदाता परिचय पत्र पर अंकित होता है। जिला में इस सुविधा के लिए शेड्यूल अनुरूप स्टाफ तैनात किया गया है। यही नहीं अपने जिला के डीईओ, ईआरओ, एईआरओ की जानकारी भी इस से ली जा सकती है। मतदाता बूथ लेवल अफसर और बीएलओ सुपरवाइजर के बारे में भी पूछ सकते हैं। बता दें कि मतदाताओं के लिए आयोग ने ऑनलाइन जानकारी भी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि फरीदाबाद जिला में चुनावी प्रक्रिया से संबंधित जानकारी के लिए मौजूदा विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया के आरंभ होने से लेकर अब तक 808 कॉल रिसीव हुई हैं जिनका सभी पर संतोषजनक जवाब टीम द्वारा दिया गया है। चुनावी प्रक्रिया के तहत किसी भी तरह की समस्या और सवालों के निवारण के लिए वोटर ‘1950’ हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना मतदाताओं के लिए जानकारी का सशक्त माध्यम बन चुका है। यह हेल्पलाइन सेवा पूरी तरह से निशुल्क है और कंट्रोल रूम में आने वाली हर कॉल का रिकॉर्ड भी मेंटेन किया जा रहा है।