Star khabre, Entertainment; 31st December : साल 2024 सीक्वेल्स के नाम रहा है, हॉलीवुड की सीक्वेल और प्रीक्वेल 24 में खूब छाई। मुफ़ासा से लेकर इनसाइड आउट 3 तक और जोकर 3 से लेकर डेडपूल vs वॉल्वरिन तक इंडियन ऑडियंस ने ब्लॉकबस्टर सीरीज की सीक्वेल और प्रीक्वेल के नाम पर खूब पैसा उड़ाया। यही हाल पुष्पा 2, भूलभुलैया 3, सिंघम अगेन और स्त्री 2 जैसी इंडियन फिल्मों के साथ रहा।
2025 में आएंगे ये सीक्वल-
रेड 2
साल 2024 में शैतान से अच्छी शुरुआत करने वाले अजय देवगन, औरों में कहां दम था और सिंहम अगेन के ज़रिए अपना दम दिखाने की कोशिश तो करते रहे, लेकिन नाकाम रहें। अब 2025 में अजय देवगन की सबसे बड़ी उम्मीद, 2018 की सुपरहिट फिल्म – रेड का सीक्वेल – रेड 2 लेकर आ रहे हैं। यानि मिस्टर देवगन एक बार फिर I.R.S. अमय पटनायक के किरदार में नज़र आयेगे. डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता की इस फ़िल्म में अजय देवगन के साथ वाणी कपूर, और रितेश देशमुख नज़र आयेंगे. रेड 2 के लिए मई की रिलीज़ प्लान की गई है।
दे दे प्यार दे 2
सन ऑफ सरदार 2
साल 2012 में इस – सन ऑफ़ सरदार का सीक्वेल भी 2025 में देवगन के मिशन सीक्वेल में शामिल है। एक्शन कॉमेडी फ़िल्म सन ऑफ़ सरदार २ की शूटिंग भी फाइनल स्टेज में है। इसके प्रीक्वेल में सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त नज़र आए थे. इस बार सोनाक्षी की जगह म्रुणाल ठाकुर हैं, और यू.के शेड्यूल में वीज़ा प्रॉब्लम झेल चुके संजय दत्त ने किसी तरह मैजेज करके, इंडिया शेड्यूल में अपने पार्ट की शूटिंग की है। SOS2 की शेड्यूल रिलीज़ दिसंबर की है।
अक्षय कुमार की सीक्वल फिल्में
पिछले 3 साल से अक्षय कुमार भी ओवर एक्सपोज़र का शिकार होकर बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में दे रहे हैं। इस बीच में सिर्फ़ उनकी एक फिल्म का सीक्वेल – ओह माय गॉड 2 ने रिस्पेक्टेबल कमाई और क्रिटिकल एक्लेम हासिल किया है। नतीजा खिलाड़ी कुमार ने भी अपनी हिट फिल्मों के फ्रैंचाइज़ की ओर रुख़ कर लिया है। और शुरुआत हुई है। जॉली एलएलबी 3 के साथ। 2013 में अरशद के साथ जॉली एलएलबी ने कल्ट स्टेटस कायम किया, और इसके बाद अक्षय कुमार जॉली LLB बनकर आए, तो उसे भी अच्छी कामयाबी मिली। अब डायरेक्टर सुभाष कपूर के साथ ही अक्षय और अरशद ने जोड़ी जमाई है, जॉली LLB के तीसरे पार्ट में एक साथ आ रहे हैं। ऑन लाइन और ऑफ़ लाइन इस फिल्म के लिए अच्छा रिस्पॉन्स और ट्रैकिंग देखी जा रही है। अप्रैल रिलीज़ के वक्त इसके ओरिजिनल क्रेज़ को देखने का मौका मिलेगा।
हाउसफुल 5
वेलकम टू द जंगल
वॉर 2
वैसे 2025 की सबसे बड़ी सीक्वेल और सबसे हाई-प्रोफाइल फिल्म वॉर 2 है। यशराज के स्पाई यूनीवर्स से पठान के बाद फैन्स को सबसे ज्यादा इसी फिल्म से उम्मीदें हैं। आलम ये था कि टाइगर 3 की रिलीज़ के टाइम, ज़्यादातर लोग टाइगर थ्री से ज़्यादा वॉर 2 के टीज़र के बारे में बाते कर रहे थे। ऋतिक और जूनियर एनटीआर के कॉम्बीनेशन को देखने के लिए बेचैनी है, एक्शन सीक्वेंसेज़ के साथ इसकी फाइनल शूटिंग का शेड्यूल अप्रैल 2025 में होना है और फिल्म की रिलीज़ अगस्त 2025 में है। कियारा आडवाणी भी इस फिल्म से वॉर यूनीवर्स में दाखिल हो रही हैं, तो ग्लैमर फैक्टर भी है।
बागी 4
बैक टू बैक फ्लॉप्स की बयार झेल रहे छोटे मियां, यानि टाइगर के करियर को भी सीक्वेल का सहारा है। बागी 4 की अनाउंसमेंट हो चुकी है। अहमद खान को डायरेक्टोरियल सीट से रिप्लेस करके ए.हर्षा को बिठा दिया गया है। हरनाज संधु इस फिल्म में टाइगर के अपोज़िट कास्ट हो चुकी हैं। सितंबर में पता चलेगा कि टाइगर के लिए बाग़ी 4 क्या करिश्मा करेगा।
डॉन 3
रणवीर सिंह भी कब से डॉन 3 के शुरू होने का इंतज़ार कर रहे हैं, लेकिन उनके फ्लॉप्स के ट्रैक रिकॉर्ड ने माहौल खराब रखा है। पता नहीं, वो कब शुरु होगी। उम्मीद है सीक्वेल के सहारे ही सही 2025 में सबका भला हो।
News Source : E24