Star Khabre, Faridabad; 28th February: थाना सूरजकुंड प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप की टीम ने नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध गांजे सहित आरोपी राजकुमार को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी कब्जे से 28 किलो 582 ग्राम गांजा पत्ती बरामद की गई है जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए है।
सिक्योरिटी एजेंट एसआई बेगराज को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि आरोपी लक्कड़पुर से गांजा लेकर अपने गांव खोरी जाएगा जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ थाना सूरजकुंड में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है। उसे यह अवैध नशा किसी अनजान व्यक्ति द्वारा उसके एरिया में डिलीवर किया जाता है और वह इसे अपने एरिया में बेचने का काम करता है। आरोपी राजकुमार खोरी गांव का रहने वाला है जिसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।