Star Khabre, Faridabad; 11 October : सिद्धपीठ हनुमान मंदिर सनातन धर्म मार्केट नंबर 1 (बन्नूवाल) एनआईटी फरीदाबाद में प्रशासक नियुक्त करने के विरोध में आज बिगुल फूंक दिया गया। इसकी शुरूआत आज मंदिर प्रांगण में आयोजित शहर के सभी धार्मिक, सामाजिक संगठन एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक में किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक चंदर भाटिया ने हुंकार भरते हुए प्रशासक की नियुक्ति का जोरदार विरोध किया। श्री भाटिया ने कहा कि यदि मंदिर में प्रशासक की देखरेख में दशहरा पर्व आयोजित किया गया तो वह काले झंडे दिखाकर अपना विरोध दर्ज करवाएगें। इस अवसर पर बैठक में कांग्रेस विधायक ललित नागर, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता रणबीर चंदीला व धर्मवीर भड़ाना मुख्य रूप से उपस्थित थे। श्री भाटिया ने सरकार व प्रशासन को 4 दिन का समय दिया है कि यदि इस समयावधि में प्रशासक की नियुक्ति का निर्णय रदद नहीं किया गया तो शहर की सभी सामाजिक, धार्मिक संस्थाएं एवं राजनैतिक दलों के हजारों लोग सडक़ों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर मौजूद कांग्रेस विधायक ललित नागर ने भी सरकार को चेताते हुए कहा कि हरियाणा के इतिहास में आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ है कि मंदिर में प्रशासक की नियुक्ति की गई हो। श्री नागर ने जोरदार शब्दों में केंद्रीय राज्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक पर नादिरशाही करने का आरोप लगाया। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता रणबीर चंदीला ने भी सरकार के इस कदम की निंदा की और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल पर जमकर आरोप लगाए। आप नेता धर्मवीर भड़ाना ने स्थानीय विधायक पर सरकारी जमीनों पर कब्जे करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आज विधायक विकास के काम छोडक़र जमीनों व मंदिरों पर कब्जे करने के धंधे में जुट गई है। उनके परिवार के लोग लूटखसोट के काम में जुटे हुए हैं। यदि उन्होंने मंदिरों पर प्रशासनिक कब्जा करवाने का प्रयास किया गया तो वह सभी सरकार के खिलाफ एकजुटता का प्रदर्शन करेंगे। राजेश भाटिया ने कहा कि सरकार व प्रशासन लोगों की धार्मिक भावनाओं के खिलाफ काम ना करे। उन्होंने कहा कि सभा में उपस्थित यह भारी समूह इस बात का गवाह है कि मंदिर संस्थान में किए जा रहे काम लोगों के अनुरूप हैं। यदि उन्होंने कभी मंदिर में कोई गलत काम किया है तो कोई भी उन्हें कान पकडक़र मंदिर से बाहर कर सकता है। इस अवसर पर जनता रामलीला के प्रधान मानक चंद भाटिया, धार्मिक सामाजिक संगठन के संयोजक बंसत गुलाटी, काली मंदिर के प्रधान राकेश कुमार, महारानी वैष्णोदेवी मंदिर के चेयरमैन प्रताप भाटिया, महामंत्री इंद्रजीत सब्बरवाल, शिव शंकर सेवा दल के प्रधान प्रकाश शर्मा, बन्नू बिरादरी के प्रधान रमेश भाटिया, पूर्व पार्षद राजेश भाटिया, आरएस.एस. के वरिष्ठ नेता महेंद्र नागपाल, विहिप से सुभाष डाबरा, जवाहर कालोनी के प्रधान नीरज भाटिया, राममेहर, शिव मंदिर के प्रधान बंसी कुकरेजा, मंदिर संस्थान के चेयरमैन संजय शर्मा पीके, एक नंबर मार्केट के प्रधान अजय भाटिया, सेवा समिति से अजय नौनिहाल, व्यापार मंडल के महामंत्री वेद कुकरेजा, पूर्व पार्षद योगेश ढींगडा, वेद भाटिया सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।