Star khabre, Faridabad; 31st August : भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष संजय कौशिक चेयरमैन ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 6 सितम्बर को बदरपुर-फरीदाबाद मैट्रो रेल सेवा का फरीदाबाद में पधारकर उदघाटन कर क्षेत्र की जनता को समर्पित करेगें। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी का नायाब तोहफा पहले ही दे चुके हैं। शहर की प्रगति के लिए कई बडे योजनाओं की घोषण करेगें। सैक्टर-12 में आयोजित की जाने वाली ऐतिहासिक रैली को भी सम्बोधित करेंगे जिसमें तिगांव विधान सभा क्षेत्र से भारी तादाद में लोग पहुंचकर प्रधानमंत्री श्री मोदी के विचारों को सुने । श्री कौशिक ने गांव अरूआ में मोदी रैली के लिए जनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करते हुए उक्त विचार प्रकट किए ।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय कौशिक चेयरमैन ने महाजनसंपर्क अभियान के तहत तिगांव विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव अरूआ और गांव फज्जूपुर में आयोजित बैठक में ग्रामीणों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर दौडने लगा है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देशभर में चलाए गए स्वच्छ भारत मिशन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान, निशुल्क दुर्घटना बीमा योजना, अटल सुरक्षा पैशन योजना जैसी जनकल्याणकारी स्कीमों से आम जनमानस को जोडऩे का ऐतिहासिक कार्य किया है । श्री कौशिक ने ग्रामीाणों से अपील की कि ऐसे कर्मयोगी प्रधानमंत्री की प्रस्तावित रैली 6 सितंबर को आपके जिले फरीदाबाद में होन जा रही है। सेक्टर 12 के मैदान में कोर्ट के निकट व इंडियन ऑयल के सामने आयोजित रैली में माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के भाषण सुनने रैली स्थल पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचें ।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय कौशिक चेयरमैन ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा भाजपा प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर अनिल जैन, भाजपा के संगठनमहामंत्री सुरेश भट्ट और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल के मार्गनिर्देशन में हरियाणा प्रदेश नित नए आयाम छू रहा है। शहर को स्मार्ट सिटी बनाना देश व प्रदेश की भाजपा सरकार का हम सभी के लिए अनुपम उपहार है। अरूआ गांव में आयोजित इस बैठक में नंदराम पंडित, पंडित बलराम, सुखबीर सिंह, ओमी, टेकी, भजनलाल, ऋषिराज, सत्तबीर सिंह, चौधरी राजेंद्र, यादराम, इंद्रपाल शर्मा, खचेडा मास्टरजी, संजय शर्मा, रविशर्मा, विक्रम, विष्णु शर्मा, अरूण, गौरव शर्मा, कपिल भाटी, विक्रम एडवोकेट, लोकेश,रॉकी, विष्णु गोयल, प्रवीन गोयल सहित अन्य सभी भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।