Star khabre, Entertainment; 27th May : बिग बॉस और नागिन के बीच कलर्स चैनल पर एक नया शो शुरू होने वाला है, जिसका ‘पति-पत्नी और पंगा’ है। ये एक नॉन फिक्शन रियलिटी शो होने वाला है, जिसमें हिस्सा लेने वाले स्टार कपल्स के नाम सामने आ रहे हैं। टीवी की दुनिया की कई मशहूर जोड़िया इस शो में हिस्सा लेने वाली हैं, कुछ नाम पर चर्चा हो रही है। आइए जानते हैं कि इस शो में कौन-सी स्टार जोड़ियां इस शो में हिस्सा ले सकती हैं।
नए शो में हिस्सा लेंगी ये 9 जोड़ियां!
हिना खान और रॉकी जायसवाल
गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी
सुदेश लहरी और ममता लहरी
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन
राहुल वैद्य और दिशा परमार
कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह
अर्जुन बिजलानी और नेहा बिजलानी
अली गोनी और जैस्मीन भसीन
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश
2 कपल की एंट्री पक्की!
इन जोड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं कि वो शो ‘पति-पत्नी और पंगा’ में हिस्सा लेने वाले हैं। इसके अलावा रिपोर्ट है कि कैंसर की जंग की लड़ रहीं हिना खान भी अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ इस शो में शिरकत करने वाली हैं। इन दोनों के अलावा गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी की एंट्री भी पक्की मानी जा रही है। मगर अभी तक इन किसी भी जोड़ी को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
‘लाफ्टर शेफ्स 2’ की जगह लेगा नया शो!
खबरें हैं कि ये शो भारती सिंह के लाफ्टर शेफ्स 2 की जगह लेने वाला है। फिलहाल, शो को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई हैं। ‘पति पत्नी और पंगा’ के नाम से ही साफ है कि ये कपल शो होने वाला है, जहां हर जोड़ी को अपनी केमिस्ट्री साबित करने के लिए कुछ चुनौतियों का सामना करना होगा। करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश समेत कुछ जोड़ियां ऐसी हैं, जिन्हें एक बार फिर शो में साथ देखने के लिए फैंस एक्साइटेड रहते हैं।
News Source : E24