Star khabre, Entertainment; 18th March : सेलेब्रिटी मास्टरशेफ इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। बॉलीवुड सेलेब्स अपनी कुकिंग स्किल्स से शो के जजेस को इंप्रेस कर रहे हैं। वहीं शो अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। शो को पांच फाइनलिस्ट भी मिल चुके हैं। इनमें तेजस्वी प्रकाश का नाम भी है। वहीं तेजस्वी की कुकिंग स्किल से ऑडियंस के साथ-साथ जज फराह खान, रणवीर बरार और विकास खन्ना भी काफी इंप्रेस हैं। लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के परिवार के लोग नजर आए। वहीं इस दौरान तेजस्वी की मां ने शो में शिरकत की। वहीं वो शो में काफी इमोशनल नजर आईं। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर क्यों तेजस्वी की मां इमोशनल हो गईं?
एक्ट्रेस ने सुनाया पुराना किस्सा
दरअसल मेकर्स ने हाल ही में शो के लेटेस्ट एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया है। इसमें तेजस्वी की मां अपनी बेटी की सेलेब्रिटी मास्टरशेफ की जर्नी के बारे में बात करती नजर आईं। साथ ही उन्होंने बताया कि वो उनकी जर्नी से काफी खुश भी हैं। वहीं तेजस्वी ने इस दौरान इंडस्ट्री में अपने पुराने पल को याद किया।
इमोशनल जर्नी सुन छलक गए आंसू
एक्ट्रेस ने बताया, ‘मेरे पिता दुबई में काम करते थे और मेरी मां ने मुझे और मेरे भाई को अकेले पाला है। वो दौर हमारे लिए काफी मुश्किल था। मुझे याद है एक बार मैंने अपनी मां को कार दिलवाने के लिए कहा था। उस दौरान मेरी मां ने अपनी चूड़ियां गिरवी रखकर मुझे सेकंड हैंड कार दिलवाई थी।’ इस पर एक्ट्रेस की मां भी खुद को इमोशनल होने से रोक नहीं पाईं और उनकी आंखों से आंसू छलक गए। वहीं तेजस्वी भी इमोशनल हो गईं।
मॉडलिंग के दिनों को किया याद
वहीं तेजस्वी ने अपने मॉडलिंग के दिनों को भी याद करते हुए कहा कि मुझे आज भी याद है जब मैंने अपना पहला मॉडलिंग शो किया था। उस समय मुझे दो दिन के काम के लिए 5 हजार रुपये मिले थे और मैंने वो रुपये अपनी मां को लाकर दिए थे। एक्ट्रेस की जर्नी सुनकर सोशल मीडिया पर उनके फैंस भी काफी इमोशनल हो गए।
क्या बोले फैंस?
एक यूजर ने लिखा, ‘अब समझ आया कि तेजस्वी हमेशा अपनी मां की तारीफ क्यों करती हैं वो वाकई इंस्पिरेशन हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘तेजस्वी आप हमेशा अपने माता-पिता और हमारे लिए विनर रहेंगी।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘तेजस्वी और उनकी मां पर गर्व है वो दूसरों के लिए एक प्रेरणा हैं।’
News Source : E24