Star khabre, Entertainment; 25th March : लाइव कॉन्सर्ट के दौरान अक्सर ही सिंगर्स और एक्टर्स को लोगों के गुस्से का भी सामना करना पड़ता है और कई बार कुछ लोग बेकाबू भी हो जाते हैं। सिंगर सोनू निगम के साथ एक बार फिर कॉन्सर्ट में ऐसा ही कुछ हुआ है। बीते दिनों सिंगर कॉन्सर्ट के दौरान चोटिल गए थे और अब एक बार फिर उन पर पत्थरबाजी की खबर सामने आई है। यह मामला दिल्ली एक कॉलेज इवेंट का है, जहां सिंगर शामिल हुए थे।
सोनू निगम पर हुई पत्थरबाजी
सोनू निगम एक जाने-माने सिंगर हैं और उनकी दुनियाभर में लोग उनकी आवाज के फैन है। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, सोनू निगम 23 मार्च, रविवार को दिल्ली में टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) के एंगिफेस्ट 2025 में शिरकत करने पहुंचे थे, जहां हंगामा हो गया। सोनू निगम स्टेज पर परफॉरमेंस दे रहे थे, तभी स्टेज पर एक साइड से पत्थरबाजी होने लगी।
छात्रों ने की पत्थरबाजी
दरअसल, सोनू निगम स्टेज पर परफॉर्मेंस दे रहे थे, मगर तभी वहां हंगामा हो गया, जिसके चलते सोनू को बीच में ही कार्यक्रम रोकना पड़ा। इस इवेंट में लाखों छात्रों की भीड़ आई थी और सोनू निगम की परफॉर्मेंस के बीच में ही एक ग्रुप के बेकाबू स्टूडेंट्स ने स्टेज पर पत्थर और बोलतें फेंकनी शुरू कर दी है। इससे सोनू परेशान हो गए थे और फिर उन्होंने गाना बंद कर दिया।
सोनू निगम ने की खास अपील
बेकाबू छात्रों से सोनू निगम ने इस दौरान खास अपील भी की। उन्होंने कहा, ‘मैं आपके लिए आया हूं यहां पे ताकि हम सब अच्छा समय बिता सकें। मैं आपसे यह नहीं कह रहा कि आप एन्जॉय न करें, लेकिन प्लीज ऐसा न करें।’ इस पत्थरबाजी की वजह से सिंगर की टीम के लोग भी घायल हुए, लेकिन सिंगर ने लोगों से शांत रहने की अपील करने के बाद दोबारा शो स्टार्ट कर दिया।
News Source : E24