Star khabre, Faridabad; 9th April : उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने कहा कि हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के लिए ड्रग फ्री हरियाणा थीम के उद्देश्य के साथ चल रही साइक्लोथॉन (साइकिल यात्रा) वीरवार 10 अप्रैल को ड्रग फ्री हरियाणा संदेश के साथ फरीदाबाद जिला में प्रवेश करेगी। यह जानकारी डीसी विक्रम सिंह ने दी।
डीसी विक्रम सिंह ने आज लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में फरीदाबाद की मेयर और सभी वार्ड पार्षदों के साथ साइक्लोथॉन 2.0 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की।
फरीदाबाद जिला के लगभग 49098 से अधिक नागरिक अपना पंजीकरण कराया
डीसी विक्रम सिंह और मेयर प्रवीण जोशी ने आमजन से आह्वान किया कि साइक्लोथॉन को पिंक थीम देने के लिए बढ़चढ़ कर महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि साइकिल यात्रा को लेकर जिलावासियों में जबरदस्त उत्साह है। साइक्लोथॉन-2.0 के लिए फरीदाबाद जिला के लगभग 49098 से अधिक नागरिक अपना पंजीकरण करवा चुके है और अभी यह संख्या और ज्यादा भी बढ़ सकती है और साथ ही वह लोग जिन्होंने पंजीकरण नहीं करवाया है वे भी साइक्लोथॉन में भाग ले सकते है।
महिला वार्ड पार्षद साइक्लोथॉन में निभाए अहम भूमिका:
मेयर प्रवीण जोशी ने आए हुए सभी नव निर्वाचित वार्ड पार्षद को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महिला पार्षद आगे आए और इस साइकिल यात्रा में महिलाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी वार्ड पार्षदों से कहा कि ड्रग फ्री हरियाणा बनाने के की शुरुआत सर्वप्रथम अपने घर, गली मोहल्ले से करें। उन्होंने सभी महिलाओं से अपील की है कि वे इस आयोजन में सक्रिय रूप से भाग लें और अपने दोस्तों, परिवार और सहकर्मियों को भी प्रेरित करें। यह न केवल एक साइकिल रैली है, बल्कि एक सामाजिक बदलाव की ओर एक सशक्त कदम भी है।
यह रहेगा साइकिल यात्रा रूट :
डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि साइक्लोथॉन-2.0 वीरवार, 10 अप्रैल को पलवल से चलकर सिकरी बॉर्डर से अग्रवाल धर्मशाला बल्लभगढ़, बल्लभगढ़ से तिगांव रोड, सेक्टर 8 चौक बाईपास रोड, बाबा पाल्हा गुर्जर चौक, गांव नीमका, तिगांव, सद्पुरा, फरीदपुर, ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट, बीपीटीपी चौक से होते हुए सेक्टर -12 स्थित खेल परिसर में रात्रि ठहराव करेगी और इसी दिन 10 अप्रैल को सांय 6 बजे सेक्टर- 79 स्थित ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा जिसमें साइक्लोथॉन 2.0 में आए साइक्लिस्ट भाग लेंगे। इसके अगले दिन यानी 11 अप्रैल को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी फरीदाबाद से इस साइक्लोथॉन को सेक्टर- 12 स्थित खेल परिसर से हरी झंडी दिखाकर गुरुग्राम के लिए रवाना करेंगे। यह साइकिल यात्रा सेक्टर- 12 खेल परिसर से बाटा चौक, अजरौंदा चौक, नीलम फ्लाईओवर से होते हुए बीके चौक, मुल्ला होटल चौक, मस्जिद चौक, सैनिक कॉलोनी रेड लाइट से गांव भाकरी, पाली, मोहब्ताबाद, धौज और खोरी जमालपुर होते हुए गुरुग्राम की ओर चली जाएगी। उन्होंने बताया कि साइक्लोथॉन का जिला की सीमा में प्रवेश करने पर जगह-जगह जिला प्रशासन, ग्रामीणों, जिला वासियों, सामाजिक संगठनों द्वारा भव्य स्वागत एवं उत्साहवर्धन किया जाएगा।
डीसी विक्रम सिंह ने सामाजिक संगठनों, शिक्षा संस्थाओ से ड्रग फ्री हरियाणा मुहीम को सफल बनाने की करी अपील :
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि साइक्लोथॉन-2.0 हमें ड्रग फ्री हरियाणा का प्रण लेना है तभी हम इसको ख़त्म कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि आज के समय में सबसे अधिक ज़रूरत युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से जागरूक करने की है। उन्होंने अभिभावकों, शिक्षकों और सामाजिक संगठनों से अपील की कि वे अपने-अपने स्तर पर इस मुहिम को आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी आपकी सूचना पर कार्रवाई नहीं करता या अधिकारी किसी मामले में लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई होगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि यदि किसी के पास नशा बेचने वालों या इस अवैध कार्य में संलिप्त लोगों की कोई भी जानकारी है, तो वह तुरंत प्रशासन या पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
बैठक में डीसीपी जसलीन कौर एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, सीटीएम अंकित कुमार सही सभी नव निर्वाचित पार्षद उपस्थित थे।