Star khabre,, Faridabad; 9th April : हरियाणा के फरीदाबाद में बाल भवन में रह रहे निराश्रित बच्चों का टॉयलेट में बर्तन धोते हुए वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर प्रशासन ने संज्ञान लिया है।
डीसी विक्रम सिंह ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है, लेकिन अब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने बताया कि 06 मार्च को ही एडीसी की अध्यक्षता में जांच के आदेश दे दिए गए थे। उस दौरान कुछ खामियां मिली थी। जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।डीसी ने आश्वासन दिया है कि बच्चों के स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए त्वरित कदम उठाए जाएंगे और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक सुधार किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी।
ReplyForward |