Star khabre, Entertainment; 20th April : साउथ सुपरस्टार धनुष की अपकमिंग फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ के सेट पर भीषण आग लग गई है। आग से सेट जलकर राख हो चुका है। हालांकि रिपोर्ट्स की मानें वहां मौजूद किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। फिलहाल आग लगने का कारण सामने नहीं आ सका है।
धनुष की फिल्म ‘इडली कढ़ाई’क्यों है खास?
धनुष इन दिनों अपनी फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में वह लीड रोल के साथ ही फिल्म के डायरेक्शन की कमान भी खुद संभाल रहे हैं। यह उनकी चौथी डायरेक्टोरियल फिल्म होने वाली है जिसकी शुटिंग तमिलनाडु के थेनी जिले के अंडीपट्टी इलाके में हो रही थी। फिल्म की शूटिंग के लिए क्रू ने खास तौर पर एक नया सेट तैयार किया था। इस सेट पर 20 दिनों से ज्यादा समय तक शूटिंग चल रही थी। शूटिंग के दौरान फिल्म से जुड़े कलाकार और तकनीकी टीम भी लगातार मौजूद रहे।
सेट पर आग लगने से मचा हड़कंप
एक रिपोर्ट के मुताबिक, शूटिंग खत्म होने के कुछ समय बाद अचानक सेट पर आग लग गई। तेज हवा के कारण आग एक घंटे तक सुलगती रही। हालांकि, राहत की बात यह रही कि आग लगने के वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ में धनुष के अलावा नित्या मेनन, अरुण विजय, सत्यराज, पार्थिबन, शालिनी पांडे, प्रकाश राज, समुथिरकानी और राजकिरण जैसे बड़े स्टार्स नजर आने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक, फिल्म में अरुण विजय खलनायक की भूमिका में हैं और धनुष के साथ उनके टकराव के सीन काफी रोमांचक होंगे। वहीं शालिनी पांडे फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ रिलीज डेट
बता दें कि धनुष की यह फिल्म पहले 10 अप्रैल 2025 को रिलीज हो रही थी। लेकिन अब इसकी नई रिलीज डेट 1 अक्टूबर तय की गई है। फिल्म का निर्माण आकाश भास्करन की डॉन पिक्चर्स और वंडरबार फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है। बता दें कि फिल्म की रिलीज डेट को लेकर जानकारी देते हुए प्रोडक्शन हाउस वंडरबार फिल्म्स ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर फिल्म की नई रिलीज डेट का एलान किया था। इसमें लिखा था, “इंतजार खत्म हुआ! 1 अक्टूबर से दुनिया भर में बड़े पर्दे पर ‘इडली कढ़ाई’ आ रही है!”
News Source : E24