Star khabre, Haryana; 28th April : दादरी जिले के गांव पैंतावास कलां में व्यक्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर स्थानीय सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मृतक की पहचान पैंतावास कलां निवासी करीब 40 वर्षीय भजनलाल के रूप में हुई है। भजनलाल बीमारी के कारण परेशान था। भजनलाल ब्रेन ट्यूमर से परेशान था। जिसके चलते उसने अपने घर में बने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। वह मेहनत मजदूरी का काम करता था। वह विवाहित था और उसके दो लड़के हैं। उनकी मौत से बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। वहीं मृतक के भाई प्रदीप के बयान के आधार पर मामले में इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की है।
News Source : PunjabKesari