Star khabre, Haryana; 28th April : हरियाणा के पंचकूला के गांव उपरली चौकी में 2 तेंदुओं के दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने रात के समय 2 तेंदुओं को गांव के पास पहाड़ी पर घूमते हुए देखा और इसका वीडियो भी बना लिया। दोनों तेंदुए काफी देर तक गांव के आस-पास के क्षेत्र और पहाड़ियों पर टहलते रहे। अचानक तेंदुओं की मौजूदगी से गांव में हड़कंप मच गया और लोग अपने घरों में दुबक गए। बच्चों और महिलाओं को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई। हालांकि मौके पर गांव के कई युवक जमा हो गए।
पंचकूला के सेक्टर-32 के नजदीक उपरली चौकी गांव पहाड़ी क्षेत्र में स्थित है। पहले भी जंगली जानवरों के आने की घटनाएं सामने आती रही हैं, लेकिन पहली बार 2 तेंदुए एक साथ दिखाई दिए हैं। इस घटना के बाद वन विभाग को सूचना दी गई है। अधिकारियों ने गांव का निरीक्षण कर ग्रामीणों से सतर्क रहने और तेंदुओं को उकसाने या परेशान न करने की अपील की है। वन विभाग की टीमें तेंदुओं के मूवमेंट पर नजर रख रही हैं और उन्हें सुरक्षित जंगल क्षेत्र की ओर लौटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। विभाग ने ग्रामीणों को रात के समय बाहर न निकलने और बच्चों को अकेले न भेजने की सलाह दी है।
News Source : PunjabKesari