Star khabre, Entertainment; 30th April : गोविंदा की भांजी और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने पति दीपक चौहान के साथ अपनी पहली शादी की सालगिरह पर उत्तराखंड में मनाई है। कपल ने वहां पर मौजूद त्रियुगीनारायण मंदिर में दोबारा शादी रचाई है। उन्होंने भगवान शिव और पार्वती के आशीर्वाद से उन्हीं कपड़ों में फिर से सात वचन लिए जो उन्होंने अपनी पहली शादी में पहने थे। दोबारा शादी रचाने की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।
त्रियुगीनारायण मंदिर में दोबारा लिए सात फेरे
आरती सिंह और उनके पति दीपक चौहान ने अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी के खास मौके पर दोबारा शादी रचाई। उत्तराखंड के पवित्र त्रियुगीनारायण मंदिर में कपल ने दोबारा सात फेरे लिए। इसी मंदिर में भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह हुआ था। खास बात यह रही कि इस मौके पर आरती और दीपक ने वही आउटफिट्स पहने जो उन्होंने अपनी पहली शादी के वक्त पहने थे।
भगवान शिव-पार्वती के आशीर्वाद के साथ रचाई शादी
आरती सिंह के पति दीपक का त्रियुगीनारायण मंदिर में दोबारा शादी करने का सपना था। अपनी पहली शादी की सालगिरह पर उन्होंने इस सपने को पूरा किया। मंदिर में अखंड जल रही पवित्र ज्योति के साक्षी में, दोनों ने माला पहनाने से लेकर सिंदूरदान तक की सारी पारंपरिक रस्में निभाईं। आरती ने इस खास पल का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, “यह दिव्य अनुभव था।”
इमोशनल हुए आरती और दीपक
शादी की रस्मों के दौरान आरती सिंह और दीपक चौहान दोनों काफी इमोशनल नजर आए। प्राचीन मंदिर की शांत ऊर्जा में एक बार फिर सात वचनों को दोहराते हुए उन्होंने अपने रिश्ते को और गहरा किया। आरती ने पोस्ट में बताया कि त्रियुगीनारायण मंदिर में शादी करने का सपना दीपक का था और इस बार वह पूरा हुआ।
पहली शादी में शामिल हुए थे बॉलीवुड सितारे
गौरतलब है कि आरती सिंह और दीपक चौहान ने 25 मार्च, 2024 को मुंबई के इस्कॉन मंदिर में पहली बार शादी की थी। उनकी शादी में बॉलीवुड से गोविंदा, बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर और रश्मि देसाई जैसी कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं।
News Source : E24