Star khabre, Entertainment; 7th May : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हर मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखती हैं और भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद एक्ट्रेस और बीजेपी नेता कंगना रनौत झूम उठी हैं। कंगना ने पहले इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर अपनी खुशी जाहिर की थी। अब कंगना रनौत का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर पहला बयान सामने आया है, जिसका वीडियो ANI द्वारा शेयर किया गया है। कंगना रनौत ने पाकिस्तान और POK में आतंकी ठिकानों पर भारत की जवाबी कार्रवाई पर खुलकर अपनी बात रखी।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बोलीं कंगना रनौत
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का अब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर बयान सामने आया है, उनका वीडियो ANI ने शेयर किया है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बात करते हुए भारतीय सेना की सलामती की दुआएं मांगते हुए कंगना रनौत ने कहा, ‘देश इस समय युद्ध की स्थिति में है, इसलिए जाहिर है, हम सभी बहुत नर्वस हैं। लेकिन हमारे सुरक्षा बल हमारी रक्षा कर रहे हैं, और हम सभी को प्रार्थना करनी चाहिए कि भगवान उनकी रक्षा करें और उन्हें अपने मिशन में सफल होने में हेल्प करें। हम सभी को प्रार्थना करनी चाहिए कि देश सभी प्रकार के खतरों से सुरक्षित रहे। हमें खतरा नहीं है, हम खुद खतरा हैं।’
मिशन के नाम का बताया अर्थ
कंगना रनौत ने इसके साथ ही भारतीय सेना के मिशन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम का मतलब बताते हुए आगे कहा, ‘पीएम मोदी ने इस मिशन का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रखा है, क्योंकि हमारी माताओं और बेटियों के पतियों को उनकी आंखों के सामने मार दिया गया था और उन्हें आतंकवादियों ने विधवा बना दिया था। अब उन मौतों का बदला लिया जा रहा है।’ कंगना रनौत का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है।
कंगना रनौत का पोस्ट वायरल
कंगना रनौत के इस बयान से पहले उनका ट्वीट भी खूब वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘ऑपरेशन सिंदूर: आतंक के प्रति जीरो टॉलरेंस। भारतीय सशस्त्र बलों ने एक सटीक मिशन, ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया; पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में 9 आतंकी शिविरों को खत्म कर दिया।’
News Source : E24