Star khabre, Chandigarh; 7th May : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश की सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो चुकी हैं। चंडीगढ़ में आज सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल कराई जा रही है। सेक्टर-17 में सबसे पहले डिजास्टर मैनेजमेंट टीमें, NDRF (नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स), NSS के वॉलंटियर्स, और स्थानीय पुलिस बल ने मिलकर रिहर्सल की।
इसके बाद हूटर बजारकर लोगों को चेतावनी और उन्हें हवाई हमले से बचने के लिए ट्रेनिंग की। इस दौरान उन्हों बताया गया कि वह इमरजेंसी में किस तरह से खुद और दूसरों को सुरक्षित जगह पर पहुंचा सकें।
डीसी निशांत यादव ने बताया कि रात 7:30 बजे ब्लैकआउट होगा। जिसके चलते नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे 10 मिनट के लिए यानी शाम 7:30 से 7:40 बजे तक पूर्ण ब्लैकआउट करें। इस दौरान सभी इनडोर और आउटडोर लाइटें बंद कर दी जाएं और लोग घरों में रहें। वाहन चला रहे लोग गाड़ी को किनारे लगाकर लाइट बंद करें।
जनता से अपील- घबराएं नहीं, अफवाह न फैलाएं
डीसी ने ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इस मॉक ड्रिल में पूरा सहयोग दें, घबराएं नहीं और किसी प्रकार की अफवाह न फैलाएं। यह केवल एक तैयारी का अभ्यास है और किसी प्रकार का वास्तविक खतरा नहीं है। यह ड्रिल अस्पतालों और नर्सिंग होम्स पर लागू नहीं होगी, लेकिन उन्हें खिड़कियों पर मोटे पर्दे लगाने और सतर्क रहने को कहा गया है।
News Source : DainikBhaskar