Star khabre, Chandigarh; 8th May : चंडीगढ़ में अब पढ़ाई करना और भी आसान और सुविधाजनक हो गया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने कॉलेज और यूनिवर्सिटी में दाखिले की प्रक्रिया को लचीला और रोजगार से जोड़ने के लिए कई जरूरी बदलाव किए हैं। इन बदलावों से छात्रों को न केवल ज्यादा मौके मिलेंगे, बल्कि वे कम समय में डिग्री पूरी करके जल्दी नौकरी या स्टार्टअप की ओर भी बढ़ सकेंगे।
यूजीसी की नई गाइडलाइन के मुताबिक, अब विश्वविद्यालय साल में दो बार जनवरी और जुलाई में दाखिला ले सकेंगे। अभी तक केवल जुलाई में ही एडमिशन प्रक्रिया होती थी। इससे कई छात्र प्रवेश से वंचित रह जाते थे। अब ऐसे छात्र जो किसी कारणवश जुलाई में दाखिला नहीं ले सके, वे जनवरी में प्रवेश ले पाएंगे।
किसी भी यूजी कोर्स में मिल सकेगा एडमिशन
यूजीसी ने यह भी स्पष्ट किया है कि अब 12वीं कक्षा किसी भी विषय में पास करने वाला छात्र किसी भी यूजी कोर्स में दाखिला ले सकता है। इसके लिए उसे संबंधित विश्वविद्यालय या कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) पास करना होगा। इसी तरह यदि छात्र ने ग्रेजुएशन किसी भी विषय में किया है तो वह किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकता है, बशर्ते वह प्रवेश परीक्षा पास कर ले।
समय से पहले कर सकेंगे पढ़ाई पूरी
यूजीसी ने एक और बड़ा बदलाव करते हुए यह सुविधा भी दी है कि यदि कोई छात्र मेहनती और होशियार है, और वह चार साल की डिग्री को कम समय में पूरी करने में सक्षम है, तो वह 6 महीने से 1 साल पहले डिग्री पूरी कर सकता है। इसके लिए छात्र को विश्वविद्यालय को आवेदन देना होगा और विवि मूल्यांकन कर अनुमति देगा।
बदलाव से छात्रों को ये मिलेंगे फायदे
- अब साल में जनवरी और जुलाई में 2 बार एडमिशन का विकल्प मिलेगा।
- किसी भी स्ट्रीम से होने पर कोई भी कोर्स चुनने की आजादी मिलेगी।
- अनुभव और स्वयं-अधिगम (सेल्फ लर्निंग) को भी मान्यता मिलेगी।
- एक साथ दो डिग्रियों की अनुमति से मल्टी-डिसीप्लीनरी नॉलेज बढ़ेगा।
- होनहार छात्र कम समय में डिग्री पूरी कर जल्दी नौकरी पा सकेंगे।