Star kkhabre, Entertainment; 9th May : बॉलीवुड स्टार्स भी भारत-पाकिस्तान विवाद के बीच भारतीय सेना को सलाम कर रहे हैं और इस समय हर न्यूज चैनल पर इंडियन आर्मी के शौर्य की कहानी को दिखाया जा रहा है। मगर इस बीच एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया है, जिसमें वो इंडियन न्यूज चैनल्स को सैन्य अभियानों की सनसनीखेज तरीके से कवरेज करने के लिए लताड़ लगाती दिखाई दे रही हैं। सोनाक्षी ने अपनी पोस्ट के जरिए राष्ट्रीय तनाव के समय तथ्यों बताने की बजाय नाटक की तरह पेश करने पर मीडिया की जमकर आलोचना की है।
भारत-पाक के बीच विवाद
दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है और बीती रात 8 मई को पाकिस्तान ने गुजरात, पंजाब, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में ड्रोन और मिसाइल हमले किए थे, जिन्हें भारत की हिंद सेना ने बेअसर कर दिया। रक्षा मंत्रालय ने नेशनल सिक्योरिटी का हवाला देते हुए 9 मई को मीडिया आउटलेट्स और डिजिटल प्लेटफार्मों को रक्षा अभियानों और सैन्य टुकड़ियों की आवाजाही के लाइव या रियल टाइम कवरेज से बचने के लिए एक आधिकारिक सलाह जारी की गई है।
सोनाक्षी सिन्हा ने न्यूज चैनल को बताया मजाक
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई है, जिसमें उन्होंने रक्षा मंत्रालय की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए इंडियन न्यूज चैनल को ‘मजाक’ कहा है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘हमारे समाचार चैनल एक मजाक हैं! मैं इन अति नाटकीय सीन और साउथ इफेक्ट्स , चीखने-चिल्लाने से तंग आ चुकी हूं! आप क्या कर रहे हैं? बस अपना काम करो, तथ्यों को वैसे ही रिपोर्ट करो जैसे वे हैं।’
सोनाक्षी सिन्हा ने दी खास सलाह
न्यूज चैनलों पर दिखाई जाने वाली कवरेज को लेकर सोनाक्षी ने अपना गुस्सा जाहिर किया है और इसके साथ ही उन्होंने मीडिया के साथ-साथ लोगों को भी इस माहौल में एक खास सलाह दी है। सोनाक्षी ने आगे कहा, ‘ भगवान के लिए WAR को सनसनीखेज बनाना और उन लोगों में दहशत पैदा करना बंद करें जो पहले से ही चिंतित हैं। लोग बस एक भरोसेमंद समाचार सोर्स तलाश करें और उसी पर टिके रहें… समाचार के नाम पर ये बकवास देखना बंद करें।’
News Source : E24