Star khabre, Faridabad; 14th May : आरटीओ विभाग फरीदाबाद के प्रवक्ता ने बताया की हरियाणा परिवहन विभाग की 15 दिसंबर 2017 अधिसूचना के अनुसार, जिला सड़क सुरक्षा समिति का पुनर्गठन किया गया है। इस समिति के अध्यक्ष संबंधित जिले के उपायुक्त को बनाया गया है और यह समिति सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा राज्य सड़क सुरक्षा परिषद द्वारा पारित दिशा-निर्देशों का समयबद्ध अनुपालन सुनिश्चित करेगी। जिसमे जिला सड़क सुरक्षा समिति की मुख्य जिम्मेदारियां सड़क सुरक्षा के उपायों पर निगरानी और समीक्षा, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जागरूकता अभियान एवं मासिक आधार पर प्राप्त आंकड़ों का विश्लेषण करना होंगे जिससे सड़क हादसों को कम किया जा सके।
जिला सड़क सुरक्षा समिति में दो गैर-सरकारी विशेषज्ञ/एजेंसियां भी सदस्य होंगी, जिन्हें सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में कार्य का अनुभव होना अनिवार्य है। ऐसे योग्य विशेषज्ञ/एजेंसियां निम्नलिखित जानकारी के साथ अपने आवेदन ईमेल (rta.fbd@hry.nic.in ) पर 29 मई तक भेज सकते है।
अधूरे प्रार्थना पत्र या दस्तावेजों पर विचार नहीं किया जाएगा। अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए जिला परिवहन अधिकारी एवं सचिव प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण, फरीदाबाद से मिल कर एवं परिवहन विभाग हरियाणा की वेबसाइट www.haryanatransport.gov.in पर संपर्क कर सकते है